scorecardresearch
Saturday, 2 November, 2024
होमदेशMP के CM की महिला पत्रकारों को सौगात, मिलेगी फेलोशिप और छोटे अखबारों को विज्ञापन की गारंटी

MP के CM की महिला पत्रकारों को सौगात, मिलेगी फेलोशिप और छोटे अखबारों को विज्ञापन की गारंटी

सीएम ने जनसंपर्क विभाग के पात्र अधिकारियों को वरिष्ठ पद और सहायक निदेशकों के लिए उचित वेतन वृद्धि सहित रियायतों की भी घोषणा की.

Text Size:

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश के युवा जन सेवा मित्र देश और प्रदेश के विकास व जन कल्याण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

भोपाल में प्रदेश के जन सेवा मित्रों से समत्व भवन से वर्चुअल संवाद करते हुए सीएम ने कहा कि जनता और प्रशासन के बीच कड़ी के रूप में युवाओं को जोड़ने के विचार से इस योजना का सूत्रपात हुआ. यह संभवत: देश का सबसे बड़ा शासकीय इंटर्नशिप कार्यक्रम है.

उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस योजना में रुचि दिखा रहे हैं और कई प्रदेश इससे मिलते-जुलते कार्यक्रम बना रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलों में जन सेवा मित्र बेहतर कार्य कर रहे हैं और उनके कार्य ज़मीनी स्तर पर दिख रहे हैं. युवा सजग और सक्रिय रहते हुए ज़रूरतमंद लोगों को विभिन्न योजनाओं से जोड़ कर उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें. योजनाओं के क्रियान्वयन में अगर कोई समस्या है, तो शासन प्रशासन को फीडबैक दें.

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में जल्द विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं.

सीएम ने कहा कि हर 50 घर पर एक जन सेवा मित्र और प्रदेश में तीन लाख जन सेवा मित्र बनाने का लक्ष्य है. सजग प्रहरी और समर्पित जन सेवक के रूप में हमें सामाजिक बदलाव के लिए कार्य करना है.

साथ ही सीएम ने कहा कि लाड़ली बहना योजना का कम समय में सफलतापूर्वक क्रियान्वयन प्रदेश के प्रशासन की जनकल्याण के लिए प्रतिबद्धता को प्रकट करता है.

जन सेवकों ने ग्राम पंचायत स्तर पर व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए 11 लाख लोगों और महिला चौपाल के माध्यम से 21 लाख से अधिक महिलाओं को जनकल्याणकारी योजनाओं और प्रदेश की अन्य पहलों से जुड़ने के लिए प्रेरित करने का काम किया है. जनसेवकों की मध्य प्रदेश की नई विकास गाथा लिखने में महत्वपूर्ण भूमिका है.

मुख्यमंत्री ने मंगलवार को पत्रकारों के लिए कई कल्याणकारी कदमों की घोषणा की, जिनमें महिला पत्रकारों के लिए फेलोशिप और छोटे समाचार पत्रों के लिए विज्ञापनों की गारंटी शामिल है.

मुख्यमंत्री यहां 28 करोड़ रुपये की लागत से दो साल में बनने वाले स्टेट मीडिया सेंटर की आधारशिला रखने के बाद बोल रहे थे.

चौहान ने कहा, ‘‘माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय और (सरकार के) जनसंपर्क विभाग के माध्यम से विकासात्मक कार्यों का अध्ययन करने के लिए हर साल पांच महिला पत्रकारों को फेलोशिप मिलेगी.’’

इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि छोटे अखबारों को हर दूसरे महीने कम से कम एक सरकारी विज्ञापन मिलेगा और 70 साल से अधिक उम्र के पत्रकारों को स्थायी मान्यता कार्ड मिलेंगे.

चौहान ने जनसंपर्क विभाग के पात्र अधिकारियों को वरिष्ठ पद और सहायक निदेशकों के लिए उचित वेतन वृद्धि सहित रियायतों की भी घोषणा की. उन्होंने हिंदी पत्रकारिता को समृद्ध बनाने में दिवंगत पंडित माखनलाल चतुर्वेदी, हरिशंकर परसाई, वेद प्रताप वैदिक और प्रभाष जोशी जैसे प्रसिद्ध पत्रकारों के योगदान को भी याद किया.

उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम, आपातकाल, युद्ध की अवधि और कोविड -19 महामारी के दौरान पत्रकारों के योगदान के बारे में भी बात की. स्टेट मीडिया सेंटर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल, मिनी ऑडिटोरियम, आर्ट गैलरी, लाइब्रेरी, आउटडोर और इनडोर गेम सुविधा, वर्क स्टेशन, मीडिया कार्यालयों और रेस्तरां सहित कई सुविधाएं होंगी.


यह भी पढ़ें: MP में CM चेहरे के लिए BJP का खेल जारी, शिवराज ने मतदाताओं से कहा—‘जब मैं चला जाउंगा, तब याद आऊंगा’


 

share & View comments