नई दिल्ली: 2023 के विधानसभा चुनावों के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश सरकार एक साल का कार्यकाल पूरा कर रही है, ऐसे में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सुनिश्चित किया है कि जन कल्याणकारी योजनाएं राज्य के हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे.
सीएम यादव ने यह भी कहा कि राज्य सरकार इन अवसरों को दो अलग-अलग तरीकों से मनाएगी.
अधिकारी लोगों के बीच जाएंगे और उन्हें राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ मिले.
मध्य प्रदेश में हमारी सरकार एक साल पूरा करने जा रही है. ऐसे में हमने इसे दो तरह से मनाने का फैसला किया है. पहला यह कि हमारी जनकल्याणकारी योजनाएं शहरी क्षेत्रों के हर वार्ड और ग्रामीण क्षेत्रों के हर गांव तक पहुंचे. हमने अपनी 56 कल्याणकारी योजनाओं के लिए शहरी क्षेत्रों में नगर निगम आयुक्तों को नोडल अधिकारी बनाया है और अधिकारी 11 दिसंबर से 26 जनवरी तक लगातार हर वार्ड और गांव में लोगों के बीच जाएंगे, लोगों को राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में समझाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ मिले.
उन्होंने आगे बताया कि राज्य सरकार की कुछ बड़ी योजनाओं के लिए कुछ कार्यक्रम तैयार किए गए हैं, जिन्हें जन कल्याण पर्व के रूप में मनाया जाएगा.
उन्होंने कहा, “इसी तरह हमने अपनी बड़ी योजनाओं के लिए राज्य स्तर पर कुछ कार्यक्रम तैयार किए हैं, जिन्हें पखवाड़े के रूप में आयोजित किया जाएगा, जिसे हमने जन कल्याण पर्व नाम दिया है. इस पर्व के दौरान लगभग 18,354 करोड़ रुपये की लागत के विभिन्न प्रकार के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी प्रस्तावित है, जो अलग-अलग समय पर किए जाएंगे.”
सीएम मोहन यादव ने पिछले साल 13 दिसंबर को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी.