भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को भोपाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश कार्यालय में डॉ. भीमराव आंबेडकर सम्मान अभियान के तहत आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला में भाग लिया और भारतीय संविधान की प्रस्तावना को दोहराया.
मुख्यमंत्री यादव ने इस बात पर प्रकाश डाला कि प्रस्तावना में राष्ट्र के मूल्यों और आदर्शों का सार समाहित है जो सभी को एक साथ बांधते हैं और बाबासाहेब का जीवन सामाजिक न्याय, समानता और अटूट बंधुत्व के सिद्धांतों को बनाए रखने की शक्ति प्रदान करता है.
सीएम यादव ने एक्स पर लिखा, ‘‘आज भाजपा प्रदेश कार्यालय, भोपाल में आयोजित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान के अंतर्गत प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में सहभागिता कर दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक गणराज्य भारत के संविधान के प्रस्तावना को दोहराया.’’
‘‘यह प्रस्तावना हमारे राष्ट्र के उन मूल्यों और सर्वोत्कृष्ट आदर्शों का सार है, जो हमें एक सूत्र में बांधते हैं। बाबा साहेब का जीवन हमें सदैव सामाजिक न्याय, समानता और अटूट बंधुत्व के उन सिद्धांतों को अक्षुण्ण बनाए रखने की शक्ति प्रदान करते हैं; जिन पर हमारे गणराज्य की नींव टिकी है.’’
उन्होंने आगे लिखा, ‘‘मध्यप्रदेश सरकार माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ के मंत्र को साकार करते हुए, बाबा साहेब की स्मृतियों को चिरस्थायी बनाने के लिए कृत संकल्पित है. हमने दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने वाली महत्वपूर्ण कामधेनु योजना को डॉ. भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना के रूप में नया नाम दिया है, जो वंचितों और किसानों के उत्थान के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है.’’
संविधान निर्माता बाबा साहेब को नमन…
आज भाजपा प्रदेश कार्यालय, भोपाल में आयोजित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान के अंतर्गत प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में सहभागिता कर दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक गणराज्य भारत के संविधान के प्रस्तावना को दोहराया।
यह प्रस्तावना… pic.twitter.com/WctiDO3ebU
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) April 16, 2025
सीएम ने कहा, ‘‘मध्य प्रदेश में दूध उत्पादन को 9 से 20 प्रतिशत तक बढ़ाने के लिए, हमने कामधेनु योजना शुरू की, जिसका नाम डॉ बीआर अंबेडकर के नाम पर रखा गया है. इस योजना के तहत, सरकार विभिन्न गौशालाएं खोल रही है और गाय पालन और दूध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए अनुदान शुरू कर रही है. हम सभी अपने राज्य की सर्वोत्तम आर्थिक वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए प्रयास और काम कर रहे हैं.’’
उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार किसानों के उत्थान और उनकी आय बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है.
मध्य प्रदेश एक कृषि प्रधान राज्य है, राज्य में बहुत संभावनाएं हैं और वे इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.