scorecardresearch
Monday, 11 November, 2024
होमदेशमध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का दावा, भारत पर निर्भर थे ट्रंप एवं हैरिस

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का दावा, भारत पर निर्भर थे ट्रंप एवं हैरिस

उन्होंने कहा कि भारत में मोदी की लोकप्रियता की गहराई को कोई भी माप नहीं सकता, इसी के परिणामस्वरूप उन्होंने देश में 60 वर्षों के अंतराल के बाद लगातार तीसरी बार सरकार बनाई है.

Text Size:

ग्वालियर: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को दावा किया कि अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनावों के दौरान निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एवं कमला हैरिस भारत पर निर्भर थे.

ग्वालियर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए यादव ने कहा कि दुनिया की सभी महाशक्तियां भारत के साथ जुड़ना चाहती हैं.

यादव ने कहा, ‘‘हमारे प्रधानमंत्री शुभंकर हैं और भारत ने दुनिया को अपने लोकतंत्र की ताकत भी दिखाई है. आज कोई भी बड़ी महाशक्ति भारत के साथ जुड़ने में अपना फायदा देखती है. हमने ये अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में देखा है कि चाहे ट्रंप हों या हैरिस हों, दोनों भारत पर निर्भर थे. हमें खुशी है कि राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित ट्रंप निजी तौर पर मोदी जी के मित्र रहे हैं. रूसी राष्ट्रपति भी भारत की ओर ही देख रहे हैं.’’

उन्होंने कहा कि भारत में मोदी की लोकप्रियता की गहराई को कोई भी माप नहीं सकता, इसी के परिणामस्वरूप उन्होंने देश में 60 वर्षों के अंतराल के बाद लगातार तीसरी बार सरकार बनाई है.

मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के साथ ही मध्य प्रदेश में बुधनी तथा विजयपुर विधानसभा सीटों पर उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत के प्रति आशा जतायी.

उन्होंने कहा कि बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट में लोग विकास के साथ हैं.

उन्होंने कहा कि विजयपुर से भाजपा के प्रत्याशी रामनिवास रावत कांग्रेस से छह बार विधायक और मंत्री भी रह चुके हैं.

यादव ने कहा कि रावत ने मंत्री होने के बावजूद क्षेत्र का विकास करने में विफल रहने के कारण कांग्रेस छोड़ दी और विकास के लिए भाजपा में शामिल हो गए.

राज्य के वन मंत्री रावत के विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद विधानसभा सीट रिक्त हो जाने से यहां उपचुनाव होने हैं.

इससे पहले रविवार शाम को यादव ने विजयपुर विधानसभा सीट पर रावत के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया था.

share & View comments