scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशइंदौर और भोपाल मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार में साइन हुआ एमओयू

इंदौर और भोपाल मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार में साइन हुआ एमओयू

मध्यप्रदेश के इंदौर और भोपाल में वर्ष 2022 के अंत और 2023 की शुरुआत में मेट्रो रेल का पहल चरण लोगों के लिए शुरु हो जाएगा.

Text Size:

नई दिल्ली. मध्यप्रदेश के भोपाल और इंदौर में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए सोमवार को एमओयू साइन हुआ. यह एमओयू मध्यप्रदेश सरकार, केंद्र सरकार और मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के बीच हुआ है. दोनों शहर में वर्ष 2022 के अंत और 2023 की शुरुआत में मेट्रो रेल का पहल चरण लोगों के लिए शुरु हो जाएगा.

सोमवार को नई दिल्ली में शहरी विकास नवीनीकरण मंत्रालय में करारनामें पर हस्ताक्षर हुए. इस दौरान केंद्र सरकार की ओर से सचिव आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, मध्यप्रदेश सरकार की ओर से मुख्य सचिव एसआर मोहंती और मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के प्रबंध संचालक संजय दुबे ने हस्ताक्षर किए. यह प्रोजेक्ट केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा पहले ही अनुमोदित किया जा चुका है.

इस दौरान केन्द्रीय शहरी एवं आवास मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी और मध्यप्रदेश के नगरीय विकास और आवास मंत्री जयवर्द्धन सिंह भी उपस्थित थे. मध्यप्रदेश मैट्रो रेल कारपोरेशन के अतिरिक्त प्रबंध संचालक स्वतंत्र सिंह और तकनीकी निदेशक जितेन्द्र कुमार दुबे भी मौजूद थे.

मध्यप्रदेश नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने बताया कि भोपाल मैट्रो रेल प्रोजेक्ट 27.87 किलोमीटर में कोरिडोर में बनेगा. एक कोरिडोर करोंद सर्कल से एम्स तक 14.99 किलोमीटर और दूसरा भदभदा चौराहे से रत्नागिरी तिराहा तक 12.88 किलोमीटर का होगा. इसकी कुल लागत लगभग 07 हजार करोड़ रुपये की होगी.

इसी प्रकार इंदौर मैट्रो रेल प्रोजेक्ट में 31.55 किलोमीटर की रेल लाइन बनेगी. यह बंगाली चौराहा से विजय नगर, एयरपोर्ट होते हुए पलसिया तक जाएगी. इसकी कुल लागत साढ़े सात हजार करोड़ रुपये की होगी.

मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने बताया कि यह एक ऐतिहासिक दिन है. इन दोनों मैट्रो रेल प्रोजेक्ट पर पिछले 9-10 वर्षों से केवल चर्चा हो रही थी, पर किसी मुकाम पर नहीं पहुंच रहे थे. यह मुख्यमंत्री कमलनाथ का दृष्टिकोण और उनकी सोच का नतीजा है कि इन दोनों परियोजनाओं पर आज करार हुआ.  सिंह ने कहा कि इन दोनों परियोजनाओं में केन्द्र का अंश 20 प्रतिशत, राज्य का 20 प्रतिशत और शेष 60 प्रतिशत अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संस्थाओं द्वारा ऋण लिया जायेगा जिसकी गारंटी मध्यप्रदेश सरकार देगी.

भोपाल इंदौर मैट्रो रेल प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन द्वारा किया जायेगा. यह कम्पनी अब भारत सरकार और मध्यप्रदेश सरकार की 50ः50 ज्वाइंट वेंचर कंपनी में परिवर्तित होगी. भोपाल मेट्रो के लिए यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक और इंदौर मैट्रो के लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक तथा न्यू डेवलपमेंट बैंक से लोन भी लिया जायेगा.

share & View comments