scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशरेप, हत्या, गोली मारो, बिरयानी, करंट जैसे ये हैं दिल्ली चुनाव के सबसे ज़हरीले बयान

रेप, हत्या, गोली मारो, बिरयानी, करंट जैसे ये हैं दिल्ली चुनाव के सबसे ज़हरीले बयान

ऐसे भाषण देने में सबसे अव्वल रहे भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा. उन्होंने ऐसा एक बार नहीं बल्कि कई बार किया जिसकी वजह से चुनाव आयोग को उन पर बैन लगाना पड़ा.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जब से प्रचार शुरू हुआ है तब से ही राजनीतिक पार्टियां जमकर ज़हरीली बयानबाजी कर रही हैं. चुनाव प्रचार के शुरुआत में ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता कपिल मिश्रा ने एक ट्वीट में लिखा, ‘8 फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मुकाबला होगा.’

चुनाव आयोग ने मिश्रा का ये ट्वीट तो डिलीट करा दिया लेकिन इसके बाद भी नेताओं द्वारा विवादित बयानों में कमी नहीं आई.

27 जनवरी को एक चुनावी रैली में भाजपा नेता और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने तब विवाद खड़ा कर दिया जब उन्होंने ‘देश के गद्दारों को, गोली मारो…’ जैसे नारे लगाए. हालांकि, उन्होंने बाद में सफ़ाई दी कि उन्होंने बस पहला हिस्सा बोला, नारे का दूसरा हिस्सा वहां मौजूद लोगों की भावना थी.

ऐसे भाषण देने में सबसे अव्वल रहे पश्चिमी दिल्ली से भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा. उन्होंने ऐसा एक बार नहीं बल्कि कई बार किया. चुनाव आयोग ने वर्मा पर प्रचार करने से बैन भी लगा दिया था. अपने पहले बयान में उन्होंने शाहीन बाग़ के प्रदर्शनकारियों को बलात्कारी और हत्यारा बता दिया.

दिल्ली के पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा ने एक बयान में कहा, ‘लाख़ों लोग शाहीन बाग़ में जुटते हैं. ये आग़ कभी भी दिल्ली के घरों में पहुंच सकती है. ये लोग आपके घर में घुसेंगे और आपकी मां-बहनों का आपहरण करके उनकी रेप और हत्या कर देंगे. ऐसे में आज सोचने का वक्त है.’

इसके बाद चुनाव आयोग ने वर्मा पर कार्रवाई की और उन्हें भाजपा के स्टार कैंपेनर की लिस्ट से हटा दिया. लेकिन वो फिर भी नहीं माने और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी तक करार दे दिया. इसके बाद चुनाव आयोग को उन्हें प्रचार से बैन करना पड़ा.

वर्मा अकेले नहीं हैं जिन्होंने सीएम केजरीवाल को आतंकी कहा. भाजपा से केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी केजरीवाल को आतंकवादी बुलाया. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली के विकासपुरी की ऐसी ही एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ‘पाकिस्तानी मंत्री’ को मालूम है कि केजरीवाल शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों को बिरयानी खिला सकता है.

योगी यहीं नहीं रुके. उन्होंने राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल की तुलना पाकिस्तान के पीएम इमरान ख़ान तक से कर दी. योगी ने कहा कि मोदी ने जब कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का दम दिखाया तो इरमान ख़ान और राहुल-केजरवाल की भाषा एक जैसी थी.

ऐसे ही बायनों के सिलसिले में चुनाव आयोग ने आचार संहिता का एक नोटिस भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा को भी उनके एक बयान के लिए भेजा. नोटिस में आयोग ने पात्रा द्वारा सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने की बात कही. अपने बायन में पात्रा ने एक चैनल से कहा, ‘ये लोग आपके घर में घुसेंगे और आपको मारेंगे, ये वही लोग हैं जो कश्मीरी पंडितों को बाहर निकाले जाने के जिम्मेवार हैं.’

ऐसा नहीं कि भाजपा के मिश्रा, ठाकुर और वर्मा जैसे नेता ही ऐसी बयानबाज़ी में शामिल रहे. बल्कि इस बार के चुनाव प्रचार की कमान अपने हाथों में लेने वाले गृह मंत्री अमित शाह भी इसमें पीछे नहीं रहे. उन्होंने एक रैली में कहा इतने ज़ोर से कमल का बटन दबाना की करंट शहीन बाग़ तक पहुंचे.

शाहीन बाग़ के जरिए चुनाव को सांप्रदायिक बनाने के खेल के बीच कपिल मिश्रा ने एक और विवादित ट्वीट किया, ‘पाकिस्तान की एंट्री शाहीन बाग में हो चुकी हैं. दिल्ली में छोटे-छोटे पाकिस्तान बनाये जा रहे हैं. शाहीन बाग, चांद बाग, इंद्रलोक में देश का कानून नहीं माना जा रहा. पाकिस्तानी दंगाइयों का दिल्ली की सड़कों पर कब्जा है.’

आपको बता दें कि ठाकुर की तर्ज पर मिश्रा भी दिल्ली में हुई सीएए के समर्थन वाली एक रैली में ‘देश के गद्दारों को, गोली मारों…’ वाला नारा लगवा चुके हैं. मिश्रा की तब भी ख़ूब आलोचना हुई थी लेकिन उन्होंने भड़काऊ भाषण देना बंद नहीं किया.

अक्सर भड़काऊ भाषण देने वाले बिहार के बेगू सराय से भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने अपने एक बयान में कहा था, ‘कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का वोट बैंक शाहीन बाग में बैठा है. आप सभी को कमल के बटन को दबाना है और शाहीन बाग समर्थित लोगों को करंट लगाना हैं.’

शनिवार को होने वाली वोटिंग से पहले गिरिराज ने शाहीन बाग़ के बारे में एक ट्वीट में लिखा, ‘यह शाहीन बाग़ अब सिर्फ आंदोलन नहीं रह गया है. यहां सुसाइड बॉम्बर का जत्था बनाया जा रहा है. देश की राजधानी में देश के खिलाफ साजिश हो रही है.’

ऐसे भाषणों में सबसे लंबे समय तक देश और लगातार 15 सालों तक दिल्ली की सरकार चलाने वाली कांग्रेस भी पीछे नहीं रही. दिल्ली के हौज रानी में अपनी एक रैली में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘ये जो नरेंद्र मोदी भाषण दे रहा है…छह महीने बाद ये घर से बाहर नहीं निकलेगा. देश के युवा इसको ऐसा डंडा मारेंगे, इसको समझा देंगे कि हिंदुस्तान के युवा को रोजगार दिए बिना ये देश आगे नहीं बढ़ सकता.’

ऐसा ही एक बायन कांग्रेस के शशि थरूर ने दिया जिसमें उन्होंने दिल्ली के सीएम केजरीवाल को किन्नर तक कह डाला. हालांकि, उन्होंने बाद में अपने इस बायन के लिए माफ़ी मांग ली.

ऐसे ही बयानों के बीच इसी महीने की 11 तारीख़ को दिल्ली चुनाव के नतीजे आने वाले हैं.

share & View comments