scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशदेश में कोरोना से 2000 से ज्यादा लोगों की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा 3.5 लाख के पार

देश में कोरोना से 2000 से ज्यादा लोगों की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा 3.5 लाख के पार

बीते एक दिन में 10,974 संक्रमण के मामले आए हैं. देश में अब तक 3,54,065 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से रिकॉर्ड 2003 लोगों की मौत हुई है जिसके साथ ही मृतकों की कुल संख्या 11903 हो गई है. बीते एक दिन में 10.974 संक्रमण के मामले आए हैं. देश में अब तक 3,54,065 लोग संक्रमित हो चुके हैं.

देश में सक्रिय मामले को संख्या 1,55,227 है वहीं 1,86,935 लोग अब तक ठीक भी हुए हैं.

महाराष्ट्र में एक लाख 13 हजार से ज्यादा मामले हो चुके हैं जिनमें से 57,851 लोग ठीक भी हुए हैं. राज्य में 50,057 सक्रिय मामले हैं वहीं 5,537 लोगों की मौत भी हुई है.

दिल्ली में भी पिछले कुछ दिनों से प्रतिदिन एक हजार से ज्यादा मामले आ रहे हैं. अब तक यहां 44,688 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 16,500 लोगों ठीक भी हुए हैं. राजधानी में अभी 26,351 सक्रिय मामले हैं वहीं 1837 लोगों की मौत हो चुकी है.


यह भी पढ़ें: चीन की दादागिरी सैन्य वार्ता से नहीं रुकने वाली, मोदी को राजनीतिक फैसला लेना होगा


तमिलनाडु में 48,019 मामले हो चुके हैं जिनमें से 26,782 लोग ठीक भी हुए हैं. राज्य में 20,709 सक्रिय मामले हैं वहीं 528 लोगों की मौत भी हुई है.

गुजरात में 24,577 मामले हो चुके हैं जिनमें से 17,082 लोग ठीक भी हुए हैं. राज्य में 5,962 सक्रिय मामले हैं वहीं 1533 लोगों की मौत भी हुई है.

भारत में लगातार छठे दिन 10,000 से अधिक मामले सामने आए हैं. कुल पुष्ट मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार जिन 2,003 लोगों की पिछले 24 घंटे में जान गई है, उनमें से महाराष्ट्र के 1,409, दिल्ली के 437, तमिलनाडु के 49, गुजरात के 28, उत्तर प्रदेश तथा हरियाणा के 18-18, मध्य प्रदेश के 11, पश्चिम बंगाल के 10, राजस्थान के सात, कर्नाटक के पांच और तेलंगाना के चार लोग शामिल हैं.

वहीं, बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, पंजाब, पुडुचेरी और उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की कोविड-19 से मौत हुई.

देश के सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु और गुजरात शामिल हैं. हालांकि केंद्र सरकार की तरफ से कहा गया है कि अभी तक कम्युनिटी स्प्रैडिंग नहीं हुई है.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments