scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशकेरल पहुंचा मानसून, जुलाई तक दिल्ली-एनसीआर में दे सकता है दस्तक

केरल पहुंचा मानसून, जुलाई तक दिल्ली-एनसीआर में दे सकता है दस्तक

मानसून आठ दिन की देरी से केरल से टकराया है. अगले 24 घंटे में पूर्वोत्तर के ​त्रिपुरा में दस्तक दे सकता है.

Text Size:

नई दिल्ली: मानसून ने शनिवार को केरल में दस्तक दे दी है. इस बार मानसून अपने तय समय एक जून से आठ दिन देरी से केरल से टकराया है. अगले 24 घंटे में पूर्वोत्तर के ​त्रिपुरा में मानसून दस्तक दे सकता है. मौसम विभाग के अनुसार मानसून अगले 24 घंटे में पूर्वोत्तर के ​त्रिपुरा में पहुंचने के आसार है. दक्षिण पूर्व अरब सागर में भी लो प्रेशर बन रहा है. वहीं दक्षिण में लक्षद्वीप क्षेत्र में चक्रवाती क्षेत्र बना हुआ है. ​मौसम विभाग ने इस बार 96 प्रतिशत बारिश की संभावना भी व्यक्त की है. इसके अलावा 9 जून के लिए केरल के आठ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है. मानसून जुलाई के पहले सप्ताह तक दिल्ली-एनसीआर में दस्तक देगा.

केरल में मानसून पहुंचने के बाद वह अन्य क्षेत्रों में दस्तक देता है.इसके कुछ दिनों वह उत्तर पूर्व और उत्तर भारत में पहुंचता है. लेकिन इस बार मानूसन के दक्षिण से लेकर उत्तर भारत सात से दस दिनों की देरी से पहुचने की उम्मीद है.मौसम विभाग ने अनुमान के मुताबिक जून माह में सामान्य से कम बारिश होगी. वहीं मध्य भारत और उत्तर भारत में अभी भी हीटवेव जारी रहेगा. सबसे ज्यादा हीटवेव मप्र, उप्र, महराष्ट्र और राजस्थान में भी हीटवेव बनी रहेगी.

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और एनसीआर में मानसून को पहुंचने में 15 से 20 दिन की देरी हो सकती है.आमतौर पर दिल्ली और इसके आसपास के प्रदेशों में जून तक पहुंच जाता है. पिछले वर्ष देशभर में सामान्य बारिश हुई थी.

इस बीच, स्काईमेट के निदेशक महेश पलावत ने आईएएनएस को बताया कि मानसून जुलाई के पहले सप्ताह तक दिल्ली-एनसीआर में दस्तक देगा.

(समाचार एजेंसी आईएएनएस के इनपुट के साथ)

share & View comments