scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेश‘नेताजी और RSS का एक ही लक्ष्य', बोले संघप्रमुख- 'उनका भारत को महान बनाने का सपना अब भी पूरा नही'

‘नेताजी और RSS का एक ही लक्ष्य’, बोले संघप्रमुख- ‘उनका भारत को महान बनाने का सपना अब भी पूरा नही’

आरएसएस और स्वतंत्रता सेनानी की विचारधारा समान नहीं होने को लेकर जारी बहस के बीच भागवत ने यह बयान दिया है. लेकिन आलोचकों का कहना है कि नेताजी धर्मनिरपेक्षता में विश्वास करते थे, जोकि ‘आरएसएस की हिंदुत्व विचारधारा के विपरीत है.’

Text Size:

कोलकाता: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने सोमवार को कहा कि उनके दक्षिणपंथी संगठन और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का लक्ष्य एक ही है; भारत को एक महान राष्ट्र बनाना.

आरएसएस और स्वतंत्रता सेनानी की विचारधारा समान नहीं होने को लेकर जारी बहस के बीच भागवत ने यह बयान दिया है. लेकिन आलोचकों का कहना है कि नेताजी धर्मनिरपेक्षता में विश्वास करते थे, जोकि ‘आरएसएस की हिंदुत्व विचारधारा के विपरीत है.’

भारत के स्वतंत्रता संग्राम में नेताजी के योगदान की सराहना करते हुए भागवत ने सभी से बोस के गुणों व शिक्षाओं को आत्मसात करने और देश को ‘विश्व गुरु’ बनाने की दिशा में काम करने का आग्रह किया.

उन्होंने कहा, ‘हम नेताजी को केवल इसलिए याद नहीं करते क्योंकि हम स्वतंत्रता संग्राम में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए उनके आभारी हैं बल्कि साथ ही यह भी हमें सुनिश्चित करते हैं कि हम उनके गुणों को भी आत्मसात करें. उनका भारत को महान बनाने का सपना अब भी पूरा नहीं हुआ है. हमें इसे हासिल करने के लिए काम करना होगा.’

रास्ते अलग लेकिन मंजिल एक

भागवत ने कहा कि स्थिति और रास्ते अलग हो सकते हैं, लेकिन मंजिल एक ही है.

उन्होंने कहा, ‘सुभाष बाबू (नेताजी) पहले कांग्रेस से जुड़े थे और उन्होंने ‘सत्याग्रह’ तथा ‘आंदोलन’ के मार्ग का अनुसरण किया, लेकिन जब उन्हें एहसास हुआ कि यह काफी नहीं है और स्वतंत्रता के लिए लड़ने की जरूरत है तो उन्होंने इसके लिए काम किया. रास्ते अलग-अलग हैं लेकिन लक्ष्य एक हैं.’

आरएसएस प्रमुख ने कहा, ‘अनुसरण करने के लिए सुभाष बाबू के आदर्श हमारे सामने मौजूद हैं. उनके जो लक्ष्य थे, वही हमारे भी लक्ष्य है.’

उन्होंने कहा कि नेताजी ने कहा था कि भारत को दुनिया के लिए काम करना चाहिए और हमें यही लक्ष्य हासिल करने के लिए काम करना है.


यह भी पढ़ें: ‘बकवास’, नहीं थम रहा रामचरितमानस को लेकर विवाद, RJD नेता के बाद सपा MLC ने की प्रतिबंध लगाने की मांग


 

share & View comments