scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशमोदी की कुवैत यात्रा में ऊर्जा, रक्षा और आर्थिक समझौतों पर फोकस, पुराने विवादों पर तवज्जो नहीं

मोदी की कुवैत यात्रा में ऊर्जा, रक्षा और आर्थिक समझौतों पर फोकस, पुराने विवादों पर तवज्जो नहीं

यह 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की खाड़ी देश की पहली यात्रा है. कुवैत एकमात्र जीसीसी सदस्य देश है जहां मोदी ने 2014 में पदभार संभालने के बाद से दौरा नहीं किया है.

Text Size:

नई दिल्ली: ऊर्जा, निवेश, रक्षा, आर्थिक समझौते और कुवैत में भारतीय समुदाय की मजबूत उपस्थिति, ये सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय कुवैत यात्रा के दौरान एजेंडे पर रहने की संभावना है. 

मोदी की कुवैत यात्रा 2024 के राजनयिक कैलेंडर का आखिरी दौरा होगा, जो उसी क्षेत्र के एक देश में यात्रा के साथ खत्म हो रहा है, जहां उन्होंने साल की शुरुआत की थी — पश्चिम एशिया.

शुक्रवार को एक विशेष मीडिया ब्रीफिंग में सचिव (कांसुलर और प्रवासी) अरुण कुमार चटर्जी ने कहा, “बाइलेटरल इन्वेस्टमेंट ट्रिटी (BIT) के संदर्भ में, हां, चर्चाएं चल रही हैं. रक्षा सहयोग पर MoU पर भी चर्चाएं चल रही हैं. हम इस यात्रा के दौरान कुछ बाइलेटरल दस्तावेज़ को अंतिम रूप देने की उम्मीद कर रहे हैं. लेकिन चर्चाएं अभी भी चल रही हैं.” चटर्जी ने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत और गल्फ़ कोऑपरेशन काउंसिल (GCC) के बीच चल रही मुक्त व्यापार समझौता (FTA) पर बातचीत “समाप्त” हो जाएगी, क्योंकि कुवैत इस क्षेत्रीय ब्लॉक का अध्यक्ष है.

कुवैत, GCC में मोदी द्वारा यात्रा करने वाला अंतिम देश है, यह इस क्षेत्र पर उनके 2014 में सत्ता में आने के बाद से ध्यान केंद्रित करने को दर्शाता है. यह भारत और इसके पड़ोसियों के बीच गहरे होते साझेदारी को भी दर्शाता है.

हालांकि, भारतीय प्रधानमंत्री का कुवैत का 43 सालों में पहला दौरा, कुवैत और नई दिल्ली के बीच रिश्तों में चुनौतियों के बाद हुआ है, खासकर 1991 के खाड़ी युद्ध के दौरान भारत के रुख और सद्दाम हुसैन और इराक के साथ संबंधों के कारण.

कबीर तनेजा, उप निदेशक और पर्यवेक्षक रिसर्च फाउंडेशन (ORF) के रणनीतिक अध्ययन कार्यक्रम के साथी ने दिप्रिंट से कहा, “भारत और कुवैत के बीच एक कठिन रिश्ते रहा है. कुवैत का दुनिया के प्रति एक पुराना पैन-इस्लामिक दृष्टिकोण है. उनके पास धर्म से जुड़े मुद्दों को इस क्षेत्र के अन्य देशों की तुलना में कहीं अधिक जोर से उठाने की प्रवृत्ति भी है.”

तनेजा ने कहा: “भारत और कुवैत के रिश्तों को सुधारने की खिड़की तब खुली जब नई दिल्ली ने कोविड-19 महामारी के दौरान कुवैत को वैक्सींस भेजीं, और कुवैत ने भारत को ऑक्सीजन भेजी जब भारत को इसकी जरूरत थी.”

दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक संबंध रहे हैं, और भारतीय रुपया 1961 तक कुवैत में लीगल टेंडर रहा. भारतीय समुदाय कुवैत की कुल जनसंख्या का 21 प्रतिशत है, जिसमें लगभग एक मिलियन भारतीय रहते हैं और ये कुवैत की कुल कार्यबल का करीब 30 प्रतिशत हिस्सा बनाते हैं.

COVID-19 के दौरान, भारत ने 200,000 वैक्सीन और चिकित्सा टीमों को कुवैत भेजा ताकि वहां के स्वास्थ्य सेवा ढांचे को मजबूत किया जा सके. कुवैत ने भारत को महामारी की दूसरी लहर के दौरान 425 मीट्रिक टन तरल ऑक्सीजन और लगभग 12,500 ऑक्सीजन सिलिंडर भेजे थे.

कुवैत भारत का छठा सबसे बड़ा कच्चे तेल का आपूर्तिकर्ता है, जो नई दिल्ली की कुल ऊर्जा आवश्यकता का तीन प्रतिशत पूरा करता है. हालांकि, मोदी की यात्रा से साझेदारी को बढ़ावा मिल सकता है, खासकर क्योंकि कुवैत निवेशकों के लिए साझेदार ढूंढ़ रहा है.

काउंसिल फॉर स्ट्रैटेजिक एंड डिफेंस रिसर्च के रिसर्च एसोसिएट  बशीर अली अब्बास ने समझाया, “मोदी की पश्चिम एशिया की ओर सामान्य दिशा कुवैत की यात्रा को अनिवार्य बना देती थी, और यह एक रणनीतिक संबंध बनाने की दिशा में कदम हो सकता है, जो तेल से परे देखे, जैसा कि अन्य अरब राजशाही के साथ बढ़ते हुए साझेदारी में देखा गया है.” 

मोदी कुवैत यात्रा के दौरान कुवैत के अमीर मिशाल अल-अहमद अल-जाबेर अल-सबाह, क्राउन प्रिंस साबाह अल-खालिद अल-सबाह और प्रधानमंत्री अहमद अल-अब्दुल्ला अल-अहमद अल-सबाह से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा, वह कुवैत में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे और 26वें अरबियन गल्फ कप के पहले मैच में भी भाग लेंगे.

पश्चिम एशिया में मोदी की निजी हिस्सेदारी

2014 में सत्ता में आने के बाद से मोदी ने पश्चिम एशिया के देशों का व्यापक दौरा किया है और क्षेत्रीय सरकारों के साथ करीबी संबंध स्थापित किए हैं. भारतीय प्रधानमंत्री ने सऊदी अरब का दो बार, कतर का दो बार, संयुक्त अरब अमीरात का सात बार, बहरीन का एक बार, ईरान का एक बार, इज़राइल का एक बार, और फिलिस्तीन का एक बार दौरा किया है.

“मोदी जो वास्तव में अच्छा करते हैं, वह है व्यक्तिगत संबंध बनाना है. 2018 में भारतीय प्रधानमंत्री का रामल्लाह जाना एक महत्वपूर्ण पल था. यह प्रधानमंत्री द्वारा एक मजबूत संकेत था, जो एक हिंदू राष्ट्रवादी के रूप में देखे जाते हैं. वह इस क्षेत्र में जोखिम से बचने की नीति अपनाने के लिए भी तैयार हैं,” तनेजा ने समझाया.

क्षेत्र में जोखिम से बचने की नीति का एक उदाहरण फरवरी 2019 में मोहम्मद बिन सलमान को मेज़बान बनाना था, जब पत्रकार जमाल खाशोगी की सऊदी अरब के तुर्की मिशन में हत्या के कुछ ही महीने बाद था और बाकी दुनिया इसे करने के लिए तैयार नहीं थी.

अगस्त से, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने क्षेत्र का कई बार दौरा किया है, अगस्त में कुवैत, सितंबर में सऊदी अरब, नवंबर में यूएई, और इस महीने की शुरुआत में कतर और बहरीन का दौरा किया है.

तनेजा ने कहा, “भारत खुद को दुनिया में एक शक्ति के रूप में दिखा रहा है. पश्चिम एशिया के देश धीरे-धीरे अमेरिकी सुरक्षा छतरी के परे सोच रहे हैं, जो पिछले 50 वर्षों से उनकी विदेश नीति को परिभाषित करता रहा है. भारत अब उनके लिए एक महत्वपूर्ण साझीदार बन चुका है.” 

उन्होंने कहा: “पश्चिम एशिया में तेल समृद्ध देशों को अगले 30 वर्षों में भारत जैसे बाजार की आवश्यकता है क्योंकि वे हाइड्रोकार्बन से दूर जाना चाहते हैं. भारत दिन के अंत में व्यापार करना चाहता है और अब पश्चिम एशियाई कहानी का हिस्सा बनना चाहता है.”

खाड़ी देशों की अर्थव्यवस्थाओं का विस्तार

रियाद, सऊदी अरब में रासाना इंस्टीट्यूट फॉर ईरानियन स्टडीज़ के रिसर्च स्कॉलर नदीम अहमद मूनाकल के अनुसार, इन देशों में चल रहे “सुधारों” ने सऊदी अरब और भारत के बीच ऊर्जा, प्रौद्योगिकी और रक्षा जैसे क्षेत्रों में “सामंजस्यपूर्ण हितों” के लिए अवसर बनाए हैं.

मूनाकल ने दिप्रिंट को बताया, “सितंबर में जयशंकर की रियाद यात्रा, जो भारत-गल्फ सहयोग परिषद (GCC) की पहली संयुक्त मंत्रिस्तरीय बैठक के लिए थी, भारत के खाड़ी देशों के साथ संबंधों को मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण कदम था. क्षेत्रीय और वैश्विक भू-राजनीतिक बदलावों के जवाब में साझेदारियों और गठबंधनों को विविध बनाने के प्रयासों के तहत, भारत इन खाड़ी देशों की रणनीतिक गणना के केंद्र में बढ़ता जा रहा है”

पिछले साल GCC और भारत के बीच व्यापार लगभग 160 बिलियन डॉलर था, जो नई दिल्ली के कुल व्यापार का 15 प्रतिशत था. तनेजा के अनुसार, भारत को इस क्षेत्र के छोटे देशों के साथ रिश्तों के विस्तार के माध्यम से लाभ हो सकता है, इसके अलावा अब तक जो यूएई-केंद्रित फोकस देखा गया है.

मूनाकल ने कहा, “भारत का नवीकरणीय और स्वच्छ ऊर्जा स्रोतों पर फोकस खाड़ी देशों के विविधीकरण लक्ष्यों से मेल खाता है और इससे आपसी लाभकारी साझेदारियों का रास्ता खुला है. इस साझा ध्यान से भारत की भूमिका क्षेत्र की आर्थिक परिवर्तन में एक महत्वपूर्ण साझेदार के रूप में और अधिक बढ़ी है.”

हालांकि, कुवैत की यात्रा के दौरान दोनों देश हाइड्रोकार्बन क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखेंगे. मूनाकल के अनुसार, कच्चा तेल “भारत-कुवैत संबंधों का केंद्रबिंदु” रहेगा, कम से कम भविष्य में.

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.)


यह भी पढ़ें: कौवा मंदिर के शिखर पर बैठ जाए तो गरुड़ बन जाएगा?’: भागवत ने सांप्रदायिक विवादों पर BJP को चेताया


 

share & View comments