scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमदेशपीएम मोदी बोले- भारतीय परंपरा में रोबोट नहीं इंसान पैदा होते हैं, 107 फीट रावण के पुतले का किया दहन

पीएम मोदी बोले- भारतीय परंपरा में रोबोट नहीं इंसान पैदा होते हैं, 107 फीट रावण के पुतले का किया दहन

प्रधानमंत्री मोदी के साथ दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी और पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा मौजूद थे.

Text Size:

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम दिल्ली के द्वारका में रावण दहन स्थल पहुंचे. मोदी ने 107 फ़ीट के रावण के पुतले का दहन किया. इस दौरान प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया गया.प्रधानमंत्री को जहां भगवा साफा बांधा गया वहीं गदा भेंट की गई. पीएम ने राम लीला में पात्र निभाने वालों की आरती भी उतारी. प्रधानमंत्री मोदी के साथ दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी और पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा भी मौजूद थे.

दशहरा के मौके पर, बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के तौर पर रावण का पुतला दहन किया जाता है. श्री रामलीला सोसायटी द्वारका में हर साल यह समारोह आयोजित करती है.

द्वारका में रावण दहन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र ने अपने संबोधन की शुरुआत ‘जय श्री राम’ से की. उन्होंने कहा, ‘भारत उत्सवों की भूमि है. उत्सव नए संबंधो को जोड़ते भी हैं और मोड़ते भी हैं. हमारे देश में कला, वाद्य की परंपरा है.’

उन्होंने कहा, भारतीय परंपरा में रोबोट नहीं इंसान पैदा होते हैं.हम चुनौती देने वाले भी हैं. प्रधानमंत्री ने यह भी कहा, समाज में बुराई पैदा होने पर महापुरुष पैदा होते हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश मे उत्सव ही संस्कार, शिक्षा और सामूहिक जीवन का प्रशिक्षण देते हैं. कला, साधना ने उत्सवों को जीवंत किया तभी हमारे यहां रोबोट नहीं मानव पैदा होते हैं. मोदी ने कहा कि शक्ति की साधना, उपासना और आराधना का पर्व नवरात्रि है. नवरात्रि आंतरिक शक्ति को संचित करने और कमज़ोरियों को दूर करने की साधना है. हर मां बेटी का सम्मान, गर्व और गरिमा को बनाए रखना हर नागरिक की ज़िम्मेदारी है.

वहीं, उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन लाल किला स्थित रामलीला ग्राउंड में पहुंचे थे.

share & View comments