scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशभारत की संप्रभुता के खिलाफ काम करने का हवाला देते हुए मोदी सरकार ने टिकटॉक सहित 59 चायनीज ऐप पर लगाया प्रतिबंध

भारत की संप्रभुता के खिलाफ काम करने का हवाला देते हुए मोदी सरकार ने टिकटॉक सहित 59 चायनीज ऐप पर लगाया प्रतिबंध

मोदी सरकार ने निजता की सुरक्षा का मामला मानते हुए टिकटॉक समेत 59 लोकप्रिय चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है.

Text Size:

नई दिल्ली : मोदी सरकार ने टिकटॉक समेत 59 चीनी ऐप को बैन करने का फैसला किया है. निजता की सुरक्षा का मामला मानते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है.

सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (आईटी एक्ट) की धारा 69 ए के तहत सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत इसे लागू करते हुए सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने (प्रोसिजर एंड सेफगार्ड्स फॉर ब्लॉकिंग ऑफ एक्सेस ऑफ इंफॉरमेशन बाई पब्लिक) नियम 2009 और खतरों की आकस्मिक प्रकृति को देखते हुए 59 ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है.

प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को ‘कुछ ऐप्स के संचालन से संबंधित डेटा से सुरक्षा और गोपनीयता के लिए जोखिम के बारे में नागरिकों की चिंताओं को उठाते हुए कई अभ्यावेदन प्राप्त हुए थे. जिसके बाद यह फैसला लिया गया है.

मोदी सरकार के आदेश के मुताबिक सरकार उन 59 मोबाइल ऐप पर बैन लगा दिया जो भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए पूर्वाग्रहपूर्ण थे.

सरकार ने जिन ऐप को बैन किया है उनमें टिकटॉक, हेलो और कैम स्कैनर सहित 59 चीनी ऐप हैं.

आपको बता दें, भाजपा द्वारा राजीव गांधी फाउंडेशन की फंडिंग पर सवाल उठाए जाने के बाद कांग्रेस ने पलटवार करते हुए रविवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष (पीएम-केयर्स) में चीनी कंपनियां दान दे रही हैं और पूछा कि जब भारत और चीन के बीच लद्दाख में सीमा पर तनावपूर्ण गतिरोध चल रहा है तो इस रकम को स्वीकार क्यों किया जा रहा है.

share & View comments