scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशयूक्रेन में फंसे भारतीय स्टूडेंट के साथ बदसलूकी. राहुल गांधी बोले- हम अपनों को नहीं छोड़ सकते

यूक्रेन में फंसे भारतीय स्टूडेंट के साथ बदसलूकी. राहुल गांधी बोले- हम अपनों को नहीं छोड़ सकते

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि सरकार को यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने से जुड़ी अपनी योजना के बारे में उन्हें एवं उनके परिवारों को अवगत कराना चाहिए.

Text Size:

नई दिल्ली: रूस-यूक्रेन संघर्ष के बीच कई भारतीय छात्र हैं जो यूक्रेन में फंसे हैं और अपने देश वापस आने की राह देख रहे हैं. भारत लगातार अपने लोगों को वहां से वापस लाने की कोशिशे कर रहे हैं. लेकिन यूक्रेन की हवाई क्षेत्र बंद किया जा चुका है जिसके कारण लोग पड़ोसी देशों के रास्ते लौटने की राह देख रहे हैं. हालांकि अब तक ऑपरेशन गंगा के तहत कई भारतीय को स्वेदश लाया जा चुकी हैं. लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर एर वीडियो देखा जा रहा है जिसमें यूक्रेन की सीमा पर भारतीयो के साथ बदसलूकी होती दिख रही है.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि सरकार को यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने से जुड़ी अपनी योजना के बारे में उन्हें एवं उनके परिवारों को अवगत कराना चाहिए.

यूक्रेन में सैनिकों द्वारा कुछ भारतीय छात्रों के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किए जाने से जुड़ा वीडियो भी ट्विटर पर साझा किया

छात्रों के साथ हिंसा 

इस वीडियो को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विटर पर शेयर किया है और मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है. राहुल गांधी ने वीडियो तो ट्वीट करते हुए लिखा- ऐसी हिंसा झेल रहे भारतीय छात्रों और इन वीडियो को देखने वाले इनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना है. किसी भी अभिभावक को ऐसी स्थिति से नहीं गुजरना चाहिए. भारत सरकार को तत्काल विस्तृत निकासी योजना को फंसे हुए लोगों के साथ-साथ उनके परिवारों के साथ साझा करना चाहिए. हम अपनों को नहीं छोड़ सकते.’

वीडियो में स्टूडेंट्स की साथ मारपीट होती हुई देखी जा सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह वीडियो पोलैंड बॉर्डर का है जहां से भारतीय सीमा पार करना चाहते हैं.

केंद्रीय मंत्री करेंगे विदेश यात्रा

आज पीएम मोदी ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए एक बड़ी मीटिंग की है जिसमें फैसला लिया गया है कि भारत के कुछ केंद्रीय मंत्रियों को विदेश भेजा जाएगा. सरकारी सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू और जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह निकासी मिशन के समन्वय और छात्रों की मदद करने के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों की यात्रा करेंगे.


यह भी पढ़ें- यूक्रेन को EU देगा हथियार,रूसी विमानों के लिए हवाई क्षेत्र को भी किया बैन, जानें रूस पर लगे प्रतिबंध


 

share & View comments