scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशलोकसभा में हंगामे के बीच खनिज विधि संशोधन विधेयक पारित, कोयला खनन प्रक्रिया में आएगी तेज़ी

लोकसभा में हंगामे के बीच खनिज विधि संशोधन विधेयक पारित, कोयला खनन प्रक्रिया में आएगी तेज़ी

कोयला एवं खनन मंत्री प्रह्लाद जोशी ने हंगामे के बीच ही विधेयक को पारित कराने के लिये आगे बढ़ाया और सदन ने ध्वनिमत से इसे मंजूरी प्रदान कर दी.

Text Size:

नई दिल्ली: लोकसभा में हंगामे के बीच शुक्रवार को खनिज विधि संशोधन विधेयक 2020 को मंजूरी दे दी गयी जिसमें कोयला खदानों के पट्टे संबंधी नियमों एवं आवंटन संबंधी प्रावधानों को स्पष्ट किया गया है.

कोयला एवं खनन मंत्री प्रह्लाद जोशी ने हंगामे के बीच ही विधेयक को पारित कराने के लिये आगे बढ़ाया और सदन ने ध्वनिमत से इसे मंजूरी प्रदान कर दी.

गुरुवार को सदन में तेज़ हंगामे के बीच ये विधेयक पारित नहीं हो पाया था. हंगामे के बाद स्पीकर ने सात कांग्रेस सांसदों को पूरे बजट सत्र से निलंबित कर दिया था.

जोशी ने गुरुवार को कहा था कि यह एक महत्वपूर्ण विधेयक है और इससे खनन एवं खनिज क्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलाव आयेगा.

पीआरएस लेजिसलेटिव रिसर्च के अनुसार लोकसभा से पारित बिल के तहत खदान और खनिज (विकास एवं रेगुलेशन) एक्ट 1957 (एमएमडीआर एक्ट) और कोयला खदान (विशेष प्रवाधान) एक्ट 2015 में संशोधन किया गया है. इसी तरह के प्रावधान अध्यादेश के जरिए 10 जनवरी 2020 में लाया गया था. एमएमडीआर कानून पूरे भारत के माइनिंग सेक्टर को रेगुलेट करता है.

इस बिल के तहत प्रोसपेक्टिंग और माइनिंग के लिए कंपोजिट लाइसेंस की व्यवस्था सुनिश्चित होगी. एमएमडीआर एक्ट के तहत सरकारों को परमिट, प्रोसपेक्टिंग लाइसेंस और माइनिंग लाइसेंस के लिए पहले केंद्र सरकार की अनुमति लेनी होती थी लेकिन नए बिल के अनुसार केंद्र सरकार की अनुमति नहीं लेनी होगी.


यह भी पढ़ें: हर साल 10 हज़ार से ज्यादा छात्र करते हैं आत्महत्या, नई शिक्षा नीति परिवारों को सिखाएगी बच्चों से नरमी से पेश आना


यह विधेयक संसद से पारित होने के बाद इससे संबंधित अध्यादेश का स्थान लेगा. इसके माध्यम से खनिज विकास एवं नियमन अधिनियम 1957 और कोयला खान विशेष प्रावधान अधिनियम 2015 में संशोधन का प्रावधान किया गया है.

जोशी ने गुरुवार को लोकसभा में कहा था, ‘देश में कोयला की प्रचुर मात्रा होने के बावजद हमें इसका आयात करना पड़ता है. इस विधेयक के पारित होने से कई प्रकार की बंदिशें समाप्त होंगी और इसलिये यह संशोधन लाया गया है.’ मंत्री ने कहा था कि चूंकि सदन में व्यवस्था नहीं है, इसलिये आग्रह करता हूं कि इसे बिना चर्चा कराये पारित किया जाए.

विधेयक के उद्देश्यों एवं कारणों में कहा गया है कि लौह अयस्क, मैगनीज अयस्क और क्रोमाइट अयस्क की 334 खानों की बाबत खनन पट्टे 31 मार्च 2020 को समाप्त हो रहे हैं जिससे 46 गैर प्रतिबद्ध खान कार्यरत हैं. यह देखा गया है कि कुछ राज्यों ने इन ब्लाकों की नीलामी के लिये कार्रवाई शुरू कर दी है. इसमें कहा गया है कि फिर भी विभिन्न सरकारी अभिकरणों से बीस से अधिक निकासी प्राप्त करने के बाद ही नीलामी के माध्यम से खनन आवंटन के लिये कोयला खनन प्रक्रियाएं आरंभ की जा सकेंगी.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments