scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशमौसम विभाग ने कहा- दिल्ली में अगले दो दिनों तक बनी रह सकती है हीटवेव की स्थिति

मौसम विभाग ने कहा- दिल्ली में अगले दो दिनों तक बनी रह सकती है हीटवेव की स्थिति

इस बात की संभावना जताई जा रही है कि 2 मई के बाद तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है. क्योंकि इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के कारण थोड़ी बारिश आ सकती है और ओले भी पड़ सकते हैं.

Text Size:

नई दिल्लीः शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में तापमान 46 डिग्री सेंटीग्रेड रहा. भारतीय मौसम विज्ञान के मुताबिक अगले दो दिनों तक भी हीटवेव की स्थिति रहेगी.

हालांकि, इस बात की संभावना जताई जा रही है कि 2 मई के बाद तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है. क्योंकि इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के कारण थोड़ी बारिश आ सकती है और ओले भी पड़ सकते हैं.

बता दें कि अप्रैल महीने में राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और झारखंड में काफी गर्मी देखी गई है.

आज भी दिल्ली का तापमान थोड़ा सा बढ़ा हुआ रहने और 46 डिग्री सेटीग्रेड तक रहने की संभावना है. हरियाणा में भी कुछ जगहों का तापमान 46 डिग्री सेंटीग्रेड रह सकता है. आईएमडी के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामनी के मुताबिक हरियाणा, दिल्ली और मध्य प्रदेश में तापमान काफी उच्च रहेगा.

दिल्ली और पश्चिमी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और झारखंड के कुछ प्रदेशों में तीन दिनों के लिए यलो वॉर्निंग जारी की गई है.

जेनामनी ने कहा कि इसलिए 2 मई से 4 मई के बीच तापमान 36 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच होना चाहिए. किसी मैदानी एरिया में जब तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर होता है तो और नॉर्मल से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा होता है तो उसे हीटवेव कहा जाता है. पहाड़ी क्षेत्रों के लिए यही क्राइटीरिया 30 डिग्री सेल्सियस का है. जब किसी स्थान पर दो दिनों तक हीटवेव की स्थिति रहती है तो यलो एलर्ट घोषित कर दिया जाता है.

कमजोर लोगों के स्वास्थ्य को हीटवेव नुकसान पहुंचा सकता है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसे में लोगों को पानी पीते रहना चाहिए, हीट एक्सपोजर से बचना चाहिए .


यह भी पढ़ेंः समय से पहले हीटवेव क्लाइमेट चेंज का संकेत, एक्स्पर्ट्स ने कहा- स्वास्थ्य के लिए हो सकता है ज्यादा घातक


 

share & View comments