scorecardresearch
Friday, 26 April, 2024
होमदेशरूस के भारतीय दूतावास में कार्यरत MEA का कर्मचारी ISI के साथ ‘गुप्त’ जानकारी साझा करने के आरोप में गिरफ्तार

रूस के भारतीय दूतावास में कार्यरत MEA का कर्मचारी ISI के साथ ‘गुप्त’ जानकारी साझा करने के आरोप में गिरफ्तार

यूपी के आतंकवाद निरोधी दस्ते ने 2021 से पैसे के बदले पाकिस्तान के आईएसआई गुर्गों को गोपनीय जानकारी देने के आरोप में शनिवार को आरोपी सत्येन्द्र सिवाल को गिरफ्तार कर लिया.

Text Size:

नई दिल्ली: रूस में भारतीय दूतावास में कार्यरत विदेश मंत्रालय (एमईए) के एक कर्मचारी को पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) को संवेदनशील जानकारी लीक करने के आरोप में उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी की पहचान 26-वर्षीय सत्येन्द्र सिवाल के रूप में हुई है, जो हापुड जिले का रहने वाला है और 2021 से मॉस्को में दूतावास में मल्टी-टास्किंग स्टाफ के रूप में कार्यरत है.

यूपी एटीएस के मुताबिक, उन्हें इनपुट मिला था कि आईएसआई ऑपरेटिव पैसे के बदले में रणनीतिक रूप से संवेदनशील और गोपनीय जानकारी प्राप्त करने के लिए एमईए कर्मचारियों को निशाना बना रहा था. उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक और मानव खुफिया स्रोतों के आधार पर सिवाल का पता लगाया.

यूपी एटीएस के एक सूत्र ने दिप्रिंट को बताया कि सिवाल लंबे समय से सूचना साझा करने में लिप्त था और जब वो 27 जनवरी को छुट्टी पर घर लौटा, तो उसे यूपी पुलिस बल की विशेष इकाई की मेरठ फील्ड यूनिट में बुलाया गया.

यूपी एटीएस के एक अधिकारी ने दिप्रिंट को बताया, “वे 2021 से गोपनीय जानकारी साझा कर रहा था और हमने उसे कल (शनिवार) अपनी यूनिट में बुलाया और मामला दर्ज किया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.”

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

अधिकारी ने कहा, “हमारे पास अपराध में उसकी संलिप्तता के बारे में इनपुट थे और हमने उससे पूछताछ की और निर्विवाद तथ्यों से उसका सामना कराया.उसने अपराध कबूल कर लिया.”

इस बीच, विदेश मंत्रालय के एक सूत्र ने दिप्रिंट से पुष्टि की कि मंत्रालय को घटनाक्रम की जानकारी थी और सिवाल ने मॉस्को दूतावास में उसके कर्मचारी के रूप में काम किया था. सूत्र ने कहा, विदेश मंत्रालय इस मामले में जांच अधिकारियों के साथ काम करना जारी रखेगा.

सूत्र ने कहा, “एमईए को उत्तर प्रदेश में सत्येंद्र सिवाल की गिरफ्तारी की जानकारी है, जो भारतीय दूतावास, मॉस्को में सुरक्षा सहायक के रूप में तैनात था.”

मंत्रालय के एक अन्य सूत्र ने कहा कि सिवाल 2018 में सेवा में शामिल हुआ और 2021 के बाद से मॉस्को इस भूमिका में उनकी पहली पोस्टिंग थी.

(संपादन : फाल्गुनी शर्मा)

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: ‘नौकरी नहीं न्याय चाहिए’ : DU में जातिवाद के खिलाफ कैसे लड़ रहीं हैं एक दलित प्रोफेसर


 

 

share & View comments