scorecardresearch
Tuesday, 25 June, 2024
होमदेशमयूर विहार फेज-1 में कारगिल युद्ध पर बनी फिल्म 'शेरशाह' दिखा कर बढ़ाया बाढ़ पीड़ितों का मनोबल

मयूर विहार फेज-1 में कारगिल युद्ध पर बनी फिल्म ‘शेरशाह’ दिखा कर बढ़ाया बाढ़ पीड़ितों का मनोबल

दिल्ली इस वक्त भारी बारिश से पैदा हुई बाढ़ जैसी स्थिति का मुकाबला कर रही है और जलमग्न इलाकों से करीब 25,000 लोगों को निकाला गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में बाढ़ प्रभावित लोगों के मनोरंजन के लिए राहत शिविर में बॉलीवुड फिल्म दिखाई गई.

दिल्ली इस वक्त भारी बारिश से पैदा हुई बाढ़ जैसी स्थिति का मुकाबला कर रही है और जलमग्न इलाकों से करीब 25,000 लोगों को निकाला गया है.

फिल्म प्रदर्शन का आयोजन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई ने किया.

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा ने बताया कि बाढ़ के कारण हुई कठिनाइयों से परेशान लोगों और बच्चों के लिए कारगिल युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित बॉलीवुड फिल्म ‘शेरशाह’ दिखाई गई.

उन्होंने कहा,”फिल्म को दिखाने का उद्देश्य लोगों को तनाव से राहत दिलाना था. हम आने वाले दिनों में ऐसी कई फिल्में दिखाएंगे.”

उन्होंने बताया कि करीब एक सप्ताह से अधिक समय से दिल्ली भाजपा बाढ़ प्रभावितों के लिए 17 राहत एवं भोजन के शिविर चला रही है.

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, शहर के निचले इलाकों से करीब 26,784 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया जिनमें से 18,416 लोग 47 राहत शिविरों(अस्थायी शिविर समेत विद्यालय और समुदायिक केंद्रों) में रह रहे हैं.

वहीं, अन्य लोगों को उनके बताए गए स्थानों यानी रिश्तेदारों और किराए के मकानों में स्थानांतरित किया गया है.


यह भी पढ़ें: दिल्ली के सिविल लाइन्स इलाके में किसी के लिए कहर तो किसी के लिए उपहार लेकर आई यमुना की बाढ़


share & View comments