लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने रविवार को देश में धर्म के नाम पर की जा रही राजनीति पर हमला बोला.
2. ’धर्म परिवर्तन’ को लेकर देश भर में बवाल मचाया जाना अनुचित व चिन्तनीय। जबरन हर चीज बुरी होती है और बुरी नीयत से धर्म बदलना व बदलवाना दोनों ही गलत। अतः इस मुद्दे को सही परिप्रेक्ष्य में देखना व समझना जरूरी। इसको लेकर की जा रही कट्टरवादी राजनीति से देश को लाभ कम, हानि ज्यादा। 2/2
— Mayawati (@Mayawati) December 25, 2022
’धर्म परिवर्तन’ को लेकर देश भर में बवाल मचाया जाना अनुचित व चिन्तनीय. जबरन हर चीज बुरी होती है और बुरी नीयत से धर्म बदलना व बदलवाना दोनों ही गलत. अतः इस मुद्दे को सही परिप्रेक्ष्य में देखना व समझना जरूरी. इसको लेकर की जा रही कट्टरवादी राजनीति से देश को लाभ कम, हानि ज्यादा.
उन्होंने कहा, ‘क्रिसमस पर्व की सभी देशवासियों व ख़ासकर ईसाई मज़हब के मानने वाले समस्त भाई-बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें. अपने सेक्युलर संविधान के तहत देश में अन्य सभी धर्म के लोगों की तरह ये लोग भी सुख-शान्ति तथा खुश व खुशहाली के साथ अपना जीवन व्यतीत करें, यही कामना.’
साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को क्रिसमस के मौके पर देशवासियों को बधाई दी है. क्रिसमस के अवसर पर नागरिकों को बधाई देते हुए, पीएम मोदी ने सद्भाव और खुशी की आशा व्यक्त की.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘मेरी क्रिसमस! यह विशेष दिन हमारे समाज में सद्भाव और खुशी की भावना को आगे बढ़ाए. हम भगवान मसीह के महान विचारों और समाज की सेवा करने पर जोर देते हैं.’
यह भी पढ़ें: VHP ने MP के स्कूलों को चेताया- हिंदू बच्चों को सांता क्लॉज रूप में सजाना ‘कन्वर्जन की शुरुआत’