scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशसीएए विरोध प्रदर्शन मामले में गिरफ्तार हुए चंद्रशेखर पर मायावती ने किया हमला

सीएए विरोध प्रदर्शन मामले में गिरफ्तार हुए चंद्रशेखर पर मायावती ने किया हमला

दिल्ली के जामा मस्जिद में पुलिस के साथ 13 घंटे चली लुका-छिपी के बाद चंद्रशेखर को रविवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में ले लिया गया.

Text Size:

नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) नेता मायावती ने कई ट्वीट कर भीम आर्मी प्रमुख के सिटीजनशिप एमेंडमेंट एक्ट (सीएए) के विरद्ध प्रदर्शन के पीछे की मंशा पर सवाल उठाए. उनका का कहना है, ‘दलितों का आम मानना है कि भीम आर्मी का चन्द्रशेखर, विरोधी पार्टियों के हाथों खेलकर खासकर बीएसपी के मज़बूत राज्यों में षड़यन्त्र के तहत चुनाव के करीब वहां पार्टी के वोटों को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर, प्रदर्शन आदि करके फिर जबरन जेल चला जाता है.’

दिल्ली के जामा मस्जिद में पुलिस के साथ 13 घंटे चली लुका-छिपी के बाद चंद्रशेखर को रविवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में ले लिया गया. मायावती ने सवाल किया कि उत्तर प्रदेश में राजनीति करने वाले भीम आर्मी प्रमुख दिल्ली कैसे कूच कर गए? उन्होंने कहा, ‘जैसे यह यूपी का रहने वाला है, लेकिन सीएए/एनआरसी पर यह यूपी की बजाए दिल्ली के जामा मस्जिद वाले प्रदर्शन में शामिल होकर जबरन अपनी गिरफ्तारी करवाता है क्योंकि यहां जल्दी ही विधानसभा चुनाव होने वाला है.’

साथ ही उन्होंने बहुजन समाज को आगाह भी किया कि वो चंद्रशेखर आज़ाद के चक्कर में न आयें, ‘अतः पार्टी के लोगों से अपील है कि वे ऐसे सभी स्वार्थी तत्वों, संगठनों व पार्टियों से हमेशा सचेत रहें. वैसे ऐसे तत्वों को पार्टी कभी लेती नहीं है, चाहे वे कितना प्रयास क्यों ना कर ले?’

मायावती लगातार भीम आर्मी और उसके प्रमुख पर हमलावर रही है और और आरोप लगाती रहीं है कि वो राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित हो और कुछ राजनीतिक ताकतों के इशारों पर काम करते हैं और बहुजन समाज पार्टी को कमज़ोर करने का काम करते हैं. चंद्रशेखर उन्हें अपनी बड़ी और बुआ बुलाते हैं और कहते हैं कि वे उनके साथ सहयोग करना चाहते हैं.

share & View comments