नई दिल्ली: उन्नाव गैंगरेप की पीड़िता के निधन के बाद राजनीति शुरु हो गई है. पीड़िता की मौत के बाद से लोगों में गुस्सा है. इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती ने राज्य की योगी सरकार पर निशाना साधा है. वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी को आड़े हाथों लिया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पीड़िता के घर उन्नाव पहुंची. उन्होंने पीड़िता के परिजनों से मुलाकात भी की. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीड़िता की मौत पर दुख जताया है. योगी ने कहा कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले को फास्ट ट्रेक कोर्ट में ले जाया जाएगा. पीड़िता के परिवार वालों ने पांचों आरोपियों को फांसी देने की मांग की है.
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल में सभा को सम्बोधित करते हुए सभी घटनाओं के लिए मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा कि आए दिन ऐसी घटनाएं इसलिए भी बढ़ रही हैं, क्योंकि मौजूदा सरकार हिंसा में विश्वास रखती है. देश में अपराध में तेजी से वृद्धि हो रही है. राहुल गांधी ने कहा आप देख रहे होंगे कि देश में हिंसा, अधर्म और महिलाओं के खिलाफ अत्याचार बढ़ गया है. आए दिन किसी न किसी महिला से बलात्कार या छेड़खानी की खबरें सामने आती रहती हैं. अल्पसंख्यकों, दलितों को पीटा जा रहा है. आदिवासियों की जमीन छीनी जा रही है. अपराध के बढ़ने के पीछे एक वजह यह भी है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर कहा कि संस्थागत संरचनाओं के फेल होने के पीछे एक बहुत बड़ा कारण है. वहीं लोगों के कानून के हाथ में लेने की भी एक ही वजह है, क्योंकि शख्स जो इस वक्त देश को चला रहा है वह हिंसा में यकीन रखता है.
Rahul Gandhi in Wayanad, Kerala: India is known as the rape capital of the world. Foreign nations are asking the question why India is unable to look after its daughters and sisters. A UP MLA of BJP is involved in rape of a woman and the Prime Minister doesnot say a single word. pic.twitter.com/GXL7yJDEQX
— ANI (@ANI) December 7, 2019
राहुल ने कहा भारत दुनियाभर में दुष्कर्म की राजधानी के तौर पर जाना जाता है. अन्य देश यह सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर क्यों भारत अपनी बेटियों और बहनों की सुरक्षा करने में नाकाम है. यूपी से भाजपा विधायक पर महिला से दुष्कर्म का आरोप है लेकिन पीएम ने इस पर एक शब्द तक नहीं कहा.
अखिलेश का सीएम योगी पर वार
उन्नाव में रेप पीड़िता की मौत के बाद विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा पीड़िता की मौत के लिए योगी सरकार जिम्मेदार है. भाजपा के राज में महिलाओं पर अपराध बढ़ रहे है. सरकार ने राज्य में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए है. सपा प्रमुख ने कहा विधानसभा में सीएम योगी ने कहा था कि अपराधियों को ठोक दिया जाएगा. लेकिन एक बेटी की जान नहीं बचा सके. अखिलेश ने कहा जब तक यूपी के सीएम, गृह सचिव और डीजीपी इस्तीफा नहीं देंगे तब तक न्याय नहीं होगा. जिन लोगों पर आरोप है वे भाजपा से जुड़े लोग है इसलिए न्याय नहीं मिला.
Akhilesh Yadav,Samajwadi Party: Till the day Uttar Pradesh Chief Minister, state Home Secretary and DGP don't resign, justice will not be done. Tomorrow we will conduct a shokh sabha in all districts of the state over Unnao rape case. https://t.co/Fzs93kW08W pic.twitter.com/HZkGIDCVLn
— ANI UP (@ANINewsUP) December 7, 2019
सपा नेता ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा उन्नाव की घटना बहुत दुखद है. इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है. यह एक काला दिन है. वह मरना नहीं चाहती थी, लेकिन वह जिंदा नहीं बच पाई. अखिलेश ने कहा कि इस तरह की घटना भाजपा राज्य में पहली बार नहीं हुई है.
यूपी सरकार पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाएं
वहीं बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्ष सुश्री मायावती ने ट्वीट कर कहा, ‘जिस उन्नाव रेप पीड़िता को जलाकर मारने की कोशिश की गई उसकी शुक्रवार रात दिल्ली में हुई दर्दनाक मौत अति-कष्टदायक. इस दुःख की घड़ी में बीएसपी पीड़ित परिवार के साथ है. यूपी सरकार पीड़ित परिवार को समुचित न्याय दिलाने हेतु शीघ्र ही विशेष पहल करे, यही इंसाफ का तकाज़ा व जनता की मांग है. साथ ही, इस किस्म की दर्दनाक घटनाओं को यूपी सहित पूरे देशभर में रोकने हेतु राज्य सरकारों को चाहिए कि वे लोगों में कानून का खौफ पैदा करे तथा केन्द्र भी ऐसी घटनाओं को मद्देनजर रखते हुये दोषियों को निर्धारित समय के भीतर ही फांसी की सख्त सजा दिलाने का कानून जरूर बनाए.’
Mayawati after meeting Governor Anandiben Patel: There is no fear of law among criminals in UP. Rape incidents are common now. Being a woman herself, UP Governor should take this matter into consideration immediately. She should meet UP CM & UP Police to take stock of situation. pic.twitter.com/HohJTYOjMy
— ANI UP (@ANINewsUP) December 7, 2019
वहीं शनिवार दोपहर को बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात की. मायावती ने कहा उत्तर प्रदेश में अपराधियों के बीच कानून का कोई डर नहीं है. खुद एक महिला होने के नाते राज्य की राज्यपाल को इस मामले में तुरंत संज्ञान लेना चाहिए. वर्तमान स्थिति का जायजा लेने के लिए उन्हें यूपी के सीएम और यूपी पुलिस से मिलना चाहिए.
बर्बरता की कोई सीमा ही नहीं रही : ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जिंदा जला दी गई उन्नाव बलात्कार पीड़िता की मौत पर शनिवार को शोक व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया’ दुखद बर्बरता की कोई सीमा ही नहीं रह गई है…उन्नाव ‘
पीड़िता के परिवार की मांग आरोपियो को मिले फांसी
पीड़िता के पिता का कहना है कि आरोपियों को गिरफ्तार करने से क्या होगा. मेरा कहना है कि उनकों फांसी दी जाए या फिर एनकांउटर किया जाए. मुझे कोई रास्ता नहीं दिखता. मेरी यूपी के सीएम से मांग है कि उन्हें फांसी दी जाए. पीड़िता के भाई का कहना है कि मेरी बहन अब नहीं रही तो पांचों आरोपियों को भी इस दुनिया में नहीं रहना चाहिए.
आदित्यनाथ ने दो मंत्रियों को उन्नाव पीड़िता के गांव भेजने का दिया निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य सरकार के दो मंत्रियों को जिंदा जलाई गई उन्नाव बलात्कार पीड़िता के गांव तत्काल जाने का शनिवार को निर्देश दिया.
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के तहत प्राविधिक शिक्षा मंत्री और जनपद उन्नाव की प्रभारी मंत्री कमल रानी वरुण और श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य उन्नाव पीड़िता के गांव तत्काल जाएंगे.
इससे पहले उन्नाव पीड़िता की मौत पर आदित्यनाथ ने दुख जताते हुए कहा कि मामले की त्वरित अदालत में सुनवाई होगी और अपराधियों को कड़ी सज़ा दिलाई जाएगी.
सरकारी प्रवक्ता ने कहा, ‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव पीड़िता के सन्दर्भ में कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. बालिका की मौत अत्यंत दुखद है. योगी ने परिवार के प्रति पूरी संवेदना व्यक्त की.पुलिस सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर चुकी है. मामले की सुनवाई त्वरित अदालत में होगी और अपराधियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी.’
आरोपियों में से दो के खिलाफ पीड़िता ने बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया था. करीब 90 प्रतिशत तक झुलस चुकी युवती को एअरलिफ्ट कराकर दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां शुक्रवार देर रात उसकी मौत हो गई.