scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमदेशअपराधप्रयागराज में हिंसा का 'मास्टरमाइंड' हिरासत में, पुलिस जांच में AIMIM से जुड़ा नाम सामने आया

प्रयागराज में हिंसा का ‘मास्टरमाइंड’ हिरासत में, पुलिस जांच में AIMIM से जुड़ा नाम सामने आया

प्रयागराज के सीनियर सुपरिटेंडेंट अजय कुमार ने बताया कि एआईएमआईएम जुड़े कुछ लोगों का नाम सामने आया है. इस प्रदर्शन व हिंसा के और अधिक मास्टरमांइड्स हो सकते हैं.

Text Size:

प्रयागराज (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश की पुलिस ने 10 जून को शुक्रवार की नमाज के बाद प्रयागराज में हुए प्रदर्शन जिसके बाद हिंसा हुई, इस प्रदर्शन के ‘मास्टरमाइंड’ को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन (एआईएमआईएम) जुड़े कुछ लोगों का नाम सामने आया है. प्रयागराज के सीनियर सुपरिटेंडेंट अजय कुमार ने बताया, उन्होंने आगे कहा कि इस प्रदर्शन व हिंसा के और अधिक मास्टरमांइड्स हो सकते हैं.

उन्होंने रिपोर्टरों को बताया कि, ‘मास्टरमाइंड जावेद अहमद को हिरासत में लिया गया है इस हिंसा के और अधिक मास्टरमाइंड हो सकते हैं… असामाजिक तत्वों ने नाबालिग बच्चों का इस्तेमाल पुलिस और प्रशासन पर पथराव करने के लिए किया. 29 अहम धाराओं के तहत मामला दर्ज गैंगस्टर एक्ट व एनएसए के तहत होगी कार्रवाई.

कुमार ने कहा, ‘एआईएमआईएम के कुछ लोगों का नाम सामने आया है, हम उनके खिलाफ साक्ष्य जुटा रहे हैं.’
एसएसपी ने कहा कि हिंसा में 70 नामजद और 5000 से ज्यादा अज्ञात हैं.

पुलिस ने आगे कहा कि एआईएमआईएम से जुड़े कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं लेकिन वह सबूत जुटा रही है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

शुक्रवार की नमाज के बाद उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों से नारेबाजी और पथराव सहित हिंसा की कई घटनाएं सामने आईं, जब लोगों ने निलंबित भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा और पार्टी से निष्कासित नेता नवीन कुमार जिंदल के भड़काऊ बयानों का विरोध करना शुरू कर दिया.

मास्टरमाइंड जावेद अहमद की बेटी के खिलाफ कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर, एसएसपी ने कहा, ‘जावेद की बेटी जो दिल्ली में छात्रा है, वह भी इस तरह की गतिविधियों में शामिल है… अगर जरूरत पड़ी तो हम दिल्ली पुलिस से संपर्क करेंगे और अपनी टीम भेजेंगे.’

जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री के अनुसार हिंसा के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और अब तक 68 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

share & View comments