scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशदिल्ली के करोल बाग में लगी भीषण आग, दमकल की 39 गाड़ियां मौके पर पहुंची

दिल्ली के करोल बाग में लगी भीषण आग, दमकल की 39 गाड़ियां मौके पर पहुंची

डिप्टी चीफ फायर सुनील चौधरी ने बताया कि सुबह साढ़े चार आग की खबर मिली. संकरी गली के कारण आग एक जगह से दूसरी जगह चली गई.

Text Size:

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के करोल बाग इलाके में रविवार को तड़के सुबह भीषण आग लग गई.

आग करोल बाग के गफ्फार बाजार में लगी. दमकल की 39 गाड़ियां ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया है. सूचना पर दिल्ली पुलिस के जवान भी मौके पर मौजूद हैं.

दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया, ‘करोलबाग स्थित जूते के बाजार में आग लगने की सूचना सुबह सवा चार बजे के करीब मिली और इसके बाद 39 दमकल गाड़ियों को तत्काल मौके पर भेजा गया .’

उन्होंने बताया कि इस आग में कोई हताहत नहीं हुआ है और आग के कारणों का अभी पता चला नहीं चला है.

वहीं, डिप्टी चीफ फायर सुनील चौधरी ने बताया कि सुबह साढ़े चार आग की खबर मिली. संकरी गली के कारण आग एक जगह से दूसरी जगह चली गई.

उन्होंने आगे कहा, ‘अभी हमारा ऑपरेशन चल रहा है, इसके बाद कुलिंग करेंगे और फिर देखेंगे कि कहीं कोई व्यक्ति अंदर तो नहीं था. अभी हमें आग का कारण शॉर्ट सर्किट लग रहा है लेकिन असली कारण जांच के बाद पता चलेगा.’


यह भी पढ़ें: ‘नस्लवादी फिल्म, इसे हटाओ’—पैगंबर की बेटी पर बनी फिल्म के खिलाफ ब्रिटेन में विरोध प्रदर्शन


share & View comments