scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशविशाखापट्टनम में मछली पकड़ने के बंदरगाह में लगी भीषण आग, लगभग 40 नाव जलकर हुई खाक

विशाखापट्टनम में मछली पकड़ने के बंदरगाह में लगी भीषण आग, लगभग 40 नाव जलकर हुई खाक

स्थानीय मछुआरों को गड़बड़ी का संदेह है और उनका आरोप है कि अज्ञात व्यक्तियों ने जानबूझकर नावों में आग लगा दी होगी.

Text Size:

नई दिल्ली: पुलिस ने बताया कि रविवार की मध्यरात्रि को विशाखापट्टनम मछली पकड़ने के बंदरगाह पर भीषण आग लग गई. जिसमे लगभग 40 फाइबर-मशीनीकृत नावें जलकर राख हो गईं. और घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है.

स्थानीय लोगों ने अग्निशमन कर्मियों को सतर्क किया, जो तुरंत आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे.

अधिकारी ने कहा, आग एक नाव से शुरू हुई और तेजी से आसपास की अन्य नावों में फैल गई.

स्थानीय मछुआरों को गड़बड़ी का संदेह है और उनका आरोप है कि अज्ञात व्यक्तियों ने जानबूझकर नावों में आग लगा दी होगी.

साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

ADG विशाखापट्टनम रवि शंकर ने बताया कि, “सभी नावें किनारे पर खड़ी थीं। कुछ लड़कों की मौजूदगी में एक नांव में आग लग गई. संभावना है कि वे पार्टी कर रहे थे. सौभाग्य से अन्य नाविकों ने नांव को समुद्र में छोड़ दिया. जिस जहाज में आग लगी थी, उसमें डीजल और गैस सिलेंडर का पूरा टैंक था.”

अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है. उन्होंने बताया कि देर रात करीब एक बजे लगी आग पर सुबह चार बजे तक काबू पा लिया गया.

विशाखापट्टनम के पुलिस उपायुक्त, आनंद रेड्डी ने कहा, “विशाखापट्टनम मछली पकड़ने के बंदरगाह पर एक नाव में आग लग गई और फिर आधी रात को लगभग 35 फाइबर-मशीनीकृत नावों में फैल गई. पुलिस और अग्निशमन टीम तुरंत पहुंची. आग पर सफलतापूर्वक काबू पा लिया गया है. आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चला है. घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है.”

विशाखापट्टनम जिला अग्निशमन अधिकारी एस.रेणुकय्या ने बताया कि, “हमने 12 अग्निशमन वाहनों को मौके पर भेजा तथा राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और विशाखापट्टनम पोर्ट ट्रस्ट से भी मदद ली.”


यह भी पढ़ें: ‘खतरे में डाली लोगों की जान’ – पुल का ‘उद्घाटन’ करने के लिए मुंबई पुलिस ने आदित्य ठाकरे के खिलाफ दर्ज की FIR


share & View comments