scorecardresearch
Tuesday, 25 June, 2024
होमदेशशहीद IAF अधिकारी रवि खन्ना की पत्नी ने कहा- मैं चाहती हूं यासीन मलिक को फांसी हो

शहीद IAF अधिकारी रवि खन्ना की पत्नी ने कहा- मैं चाहती हूं यासीन मलिक को फांसी हो

रवि खन्ना की 25 जनवरी, 1990 को श्रीनगर में हत्या कर दी गई था. उन्हें कथित रूप से जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के प्रमुख मलिक के नेतृत्व वाले एक ग्रुप ने गोली मार दी थी.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली की स्पेशल एनआईए कोर्ट ने बुधवार को कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक को टेरर फंडिंग मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई. अदालत ने मलिक पर 10 लाख रुपए से ज्यादा का जुर्माना भी लगाया.

वहीं, यासीन मलिक द्वारा आतंकी हमले के शिकार भारतीय वायुसेना के अधिकारी रवि खन्ना की पत्नी निर्मल खन्ना ने गुरुवार को कहा कि वह अभी भी न्याय का इंतिजार कर रही हैं. उन्होंने आगे कहा कि मैं चाहती हूं कि उसे फांसी की सजा हो.

निर्मल ने कहा, ‘जजों ने अपने विवेक से जो भी सजा सुनाई है मैं उसका स्वागत करती हूं. वो लोग मुझसे ज़्यादा अच्छे से जानते हैं कि इस मामले में कौन सी सजा देनी चाहिए.’

इससे पहले भी निर्मल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि स्क्वाड्रन लीडर रवि खन्ना का खून उनका पीछा कर रहा है. उस मामले में भी उसे (यासीन मलिक) बख्शा नहीं जाएगा. ‘खून के बदले खून और मौत के बदले मौत’. इंतजार कर रहा हूं कि हमें भी इंसाफ मिले.

बता दें कि रवि खन्ना की 25 जनवरी, 1990 को श्रीनगर में हत्या कर दी गई था. उन्हें कथित रूप से जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के प्रमुख मलिक के नेतृत्व वाले एक ग्रुप ने गोली मार दी थी. इस हमले में चार भारतीय वायुसेना कर्मियों की मौत हो गई थी.


यह भी पढ़ेंः एनआईए ने यासीन मलिक को मत्युदंड दिए जाने का अनुरोध किया 


share & View comments