नई दिल्ली: गुजरात के वडोदरा की रहने वाली 24 साल की क्षमा बंधु ने अपने लिए एक अनोखी शादी प्लान की है. इस शादी में हिंदू परंपरा के मुताबिक फेरे भी होंगे और आज-कल से चलन को फॉलो करते हुए हनीमून भी. लेकिन इस शादी से एक चीज जो गा यब होगी वह है दूल्हा.
एम.एस यूनिवर्सिटी से सोश्योलॉजी में ग्रेजुएट होने वाली क्षमा खुद से ही शादी करने वाली हैं. शादी 11 जून को होगी. इस शादी के लिए उन्होंने 15 लोगों को निमंत्रण दिया है जिसमें कुछ परिवार वाले और दोस्त शामिल हैं.
Gujarat | A 24-year-old girl in Vadodara is all set to marry herself complete with all traditions & wedding vows
I had this idea in my mind for a long but didn't think it'd be possible. Then I read about 'sologamy'. That's when I thought let's marry myself: Kshama Bindu pic.twitter.com/5H7NVWdWOj
— ANI (@ANI) June 2, 2022
अकेले शादी करने को लेकर क्षमा ने कहा, ‘मेरे दिमाग में यह विचार लंबे समय से था लेकिन नहीं सोचा था कि यह संभव होगा. फिर मैंने ‘सोलोगैमी’ के बारे में पढ़ा. तभी मैंने सोचा चलो खुद से शादी कर लेते हैं.’
टाइम्स ऑफ इंडिया को क्षमा बताती हैं, ‘मैं कभी शादी नहीं करना चाहता था. लेकिन मैं दुल्हन बनना चाहती थी. इसलिए मैंने खुद से शादी करने का फैसला किया. एक निजी फर्म के लिए काम करने वाली क्षमा ने बताया कि उन्होंने किसी भी महिला की तलाश करने की कोशिश की, जिसने खुद से शादी की हो या भारत में एकल विवाह का अभ्यास किया था, लेकिन उसे ऐसी कोई महिला नहीं मिली. इसलिए, वह यह भी मानती है कि उनकी शादी देश में ‘आत्म-प्रेम’ का पहला उदाहरण हो सकती है.
वो कहती हैं, ‘शायद मैं अपने देश में आत्म-प्रेम का एक उदाहरण स्थापित करने वाली पहली व्यक्ति हूं.’
यह भी पढ़ें:‘सच्चे हिंदुत्व’ का नाम लेकर मैदान में शिवसेना; BJP, MNS से मुकाबला करने को मुंबई में करेगी महा रैली