नई दिल्ली: नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता शरद पवार के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप पर गिरफ्तार मराठी अभिनेत्री केतकी चितले को ठाणे कोर्ट ने रविवार को 18 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. ठाणे की पुलिस ने यह जानकारी दी है.
महाराष्ट्र: ठाणे कोर्ट ने मराठी अभिनेता केतकी चितले को 18 मई तक पुलिस हिरासत में भेजा है।
मराठी अभिनेत्री केतकी चितले को NCP प्रमुख शरद पवार के खिलाफ फेसबुक पर एक अपमानजनक पोस्ट साझा करने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2022
मराठी अभिनेत्री केतकी चितले के खिलाफ मुंबई के पवई थाने में एक और मामला आईपीसी की धारा 153A, 500, 501 और 505 के तहत दर्ज किया गया है.
केतकी चितले के खिलाफ अब तक कुल 4 मामले दर्ज किए गए हैं.
केतकी ने शुक्रवार को अपने पोस्ट में पवार की शक्ल, बीमारी और आवाज पर आपत्तिजनक बयान दिया था.
पोस्ट में कथित तौर पर पवार का जिक्र था, जिनकी पार्टी शिवसेना और कांग्रेस के साथ महाराष्ट्र में सत्ता साझा करती है, पोस्ट में लिखा था ‘नरक इंतजार कर रहा है’ और ‘आप ब्राह्मणों से नफरत करते हैं’ जैसे वाक्यांश थे.