scorecardresearch
Friday, 17 January, 2025
होमदेशयोगी को सीएम बनाने के लिए कई लोगों ने मना किया, लेकिन हमारा फैसला सही रहा : अमित शाह

योगी को सीएम बनाने के लिए कई लोगों ने मना किया, लेकिन हमारा फैसला सही रहा : अमित शाह

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, देश में सबसे पहले इंवेस्टर्स समिट की शुरूआत गुजरात में हुई. लेकिन यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहली इंवेस्टर्स समिट में साइन हुए एमओयू की 25 प्रतिशत योजनाएं इतने कम समय में धरातल पर उतारी हैं.

Text Size:

लखनऊ : गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम योगी को लेकर अहम खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि जब हमने योगी आदित्यनाथ जी को यूपी का मुख्यमंत्री बनाने का निर्णय लिया तो कई लोगों के फोन आए. उन सबने कहा कि योगी ने कभी नगर पालिका तक नहीं चलाई. उन्हें उत्तर प्रदेश चलाने की जिम्मेदारी सौंपना ठीक नहीं. लेकिन मैं आज कह सकता हूं. हमारा निर्णय सही था. रविवार को लखनऊ में आयोजित इनवेस्टर समिट की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के दौरान उन्होंने ये बात कही.

इस ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में गौतम अडानी, शिव नाडर समेत तमाम उद्योगपति भी पहुंचे. इस दौरान अमित शाह ने 65 हजार करोड़ के 290 नए प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि देश में सबसे पहले इंवेस्टर्स समिट की शुरूआत गुजरात में हुई. लेकिन यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहली इंवेस्टर्स समिट में साइन हुए एमओयू की 25 प्रतिशत योजनाएं इतने कम समय में धरातल पर उतारी हैं. अमित शाह ने कहा, ‘ मुझे 2013 में यूपी से जुड़ने का मौका मिला. मुझे प्रदेश की हालत देखकर बड़ी पीड़ा हुई. यूपी में विकास करने के लिए सबकुछ है, फिर भी प्रदेश पिछड़ा हुआ था. लेकिन 2017 में भाजपा की सरकार बनने के बाद प्रदेश में बदलाव का माहौल बना है.’

इनवेस्टर समिट में भाग लेते हुए गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ । फोटो साभार : सुमित कुमार

अमित शाह ने कहा कि इतने कम समय में ही यूपी में 17 नए मेडिकल कॉलेज स्थापित कर दिए गए हैं. 20 जिलों में डेयरी बनाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. अगले आने वाले पांच वर्षों में प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय स्तर के रोड का जाल बनेगा. प्रदेश को आगे ले जाने वाला इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित होगा. प्रदेश में ‘एक जिला एक उत्पाद’ योजना लागू की गई है. जिससे कि हर जिले के परंपरागत उद्योग को बढ़ावा मिलेगा.

3 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार- सीएम योगी

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने इस वर्ष निर्यात में अब तक की सबसे अधिक 28 प्रतिशत की बढ़ोतरी प्राप्त की है. जिससे अब उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदल रही है. आज जिन योजनाओं की नींव रखी गई है, उनसे तीन लाख नौजवानों को नौकरी मिलेगी. इसके साथ ही प्रदेश में 65000 करोड़ के निवेश होगा. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 2017 में अमित शाह के नेतृत्व में भाजपा का विजन डाक्यूमेंट जारी किया गया था. उसी को मंत्र मानकर हमने काम शुरू किया और आज यूपी देश का सबसे बड़ा निर्यातक राज्य बन गया है.

पेप्सिको, सैमसंग, मेदांता समेत तमाम कर रहे निवेश

मेदांता ग्रुप के नरेश त्रेहन ने कहा लखनऊ में 1000 बेड का अस्पताल शुरू कर रहे. पेप्सिको समूह यूपी में 500 करोड़ रुपये का निवेश कर फूड प्रोसेसिंग हब लगाएगा. समूह के चेयरमैन अल अहमद शेख ने कहा कि प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार का सहयोग शानदार है. वहीं, सैमसंग समूह सीईओ ने कहा कि नोएडा के प्लांट को एक्सपोर्ट का हब बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि नोएडा दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री बन रहा है.

share & View comments