scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेश'टुकड़े-टुकड़े गैंग के समर्थक हैं केजरीवाल, 370 का समर्थन वोटबैंक की राजनीति'

‘टुकड़े-टुकड़े गैंग के समर्थक हैं केजरीवाल, 370 का समर्थन वोटबैंक की राजनीति’

कथित राजद्रोह के मामले पर मनोज तिवारी ने कहा, 'मैं ये बातें जेएनयू चुनावों को प्रभावित करने के लिए नहीं कह रहा.'

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली ईकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने मीडिया में आई कुछ रिपोर्ट्स के बाद राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ का समर्थक करार दिया. यही नहीं भाजपा के नेता आज काली पट्टी बांधकर मीडिया से बातचीत करने पहुंचे. केजरीवाल पर हमलावर रहे मनोज तिवारी ने कहा कि मीडिया में जिस तरह की बातें सामने आईं हैं उससे यह लग रहा है कि गुरुवार को कुछ काला हुआ है. आम आदमी पार्टी के मुखिया केजरीवाल देश विरोधी नारों को देशभक्ति का नारा बताने में लगे हैं. कुछ साल पहले ये नारे जेएनयू में लगे थे.’

सूत्रों के हवाले से मीडिया में तैर रही इन ख़बरों की मानें तो दिल्ली सरकार कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (सीपीआई) के नेता कन्हैया कुमार समेत अन्य पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने के लिए एनओसी (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) देने को तैयार नहीं है.

2016 में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी कैंपस में लगे थे कथित देशद्रोह के नारे

अपनी बातों में तिवारी आठ फरवरी 2016 को जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी कैंपस में लगाए गए कथित देश विरोधी नारों का ज़िक्र कर रहे थे. तब कन्हैया जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष थे. दिप्रिंट ने दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी से पूछा कि जब केजरीवाल आर्टिकल 370 पर केंद्र का समर्थन करते हैं तो वो ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ का समर्थन कैसे कर सकते हैं? इसके जवाब में उन्होंने केजरीवाल के इस समर्थन को अवसरवादी और वोट बैंक की राजनीति बताकर ख़ारिज कर दिया.

तिवारी ने कहा, ‘तब ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे, इंशाअल्लाह-इंशाअल्लाह’, ‘भारत की बर्बादी तक जंग रहेगी’, ‘तुम कितने अफ़ज़ल मारोगे, हर घर से अफ़ज़ल निकलेंगे’ जैसे नारे लगे थे. ऐसे बयानों के बीच तिवारी ने कहा जब ये बातें प्रिंट मीडिया में प्रकाशित हुई तो केजरीवाल ने कदम पीछे खींच लिए हैं.’ तिवारी पर लगाए गए इन आरोपों पर मुख्यमंत्री  सीएम केजरीवाल का कहना है, ‘इस मामले में हम कोई हस्तक्षेप नही करेंगे. इस मामले में सारे तथ्यों को देखते हुए ही निर्णय लिया जाएगा. अख़बारों में आई ख़बरों की मुझे जानकारी नहीं है, ये अटकलों पर आधारित है.’

तिवारी ने यह भी दावा किया कि पुलिस ने इन नारों को लैब टेस्ट के बाद सही पाया. लेकिन पिछले नौ महीनों से दिल्ली सरकार मुकदमा चलाने कि लिए एक एनओसी तक नहीं दे रही. ऐसे में भाजपा का मानना है कि केजरीवाल इन्हें देशभक्ति का नारा मानते हैं और वो भारत की बर्बादी चाहते हैं.

 जेएनयू चुनावों को प्रभावित करने के लिए ये सब नहीं कह रहा

मनोज तिवारी ने यह भी कहा, केजरीवाल और आप के लिए यह बातें मैं जेएनयू चुनावों को प्रभावित करने के लिए नहीं कह रहा.’ आपको बता दें कि शुक्रवार को यानी आज जेएनयू छात्र संघ के लिए वोटिंग हुई है. और लेफ्ट छात्र संघों का आरोप है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन चुनाव में दख़्ल देने की कोशिश कर रहा है. ऐसे ही आरोपों की आशंका को ध्यान में रखते हुए तिवारी ने ये सफाई दी.

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा, ‘दिल्ली विधानसभा में जब भी ‘टुकड़े-टुकडे गैंग’ का मामला उठाया गया तो हमें मार्शलों से निकलवा कर बाहर दिया गया. केजरीवाल देशद्रोहियों के साथ खड़े हैं. हम उनके खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.’ पार्टी ने इस प्रदर्शन के दिन और समय से जुड़ी जानकार जल्द साझा करने की भी बात कही. आपको बता दें कि दिल्ली का विधानसभा चुनाव 2020 की शुरुआत में होने वाला है.

share & View comments