scorecardresearch
Friday, 29 March, 2024
होमदेशहरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 'नमो अगेन' की तर्ज पर लॉन्च हुआ 'मनो अगेन'

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए ‘नमो अगेन’ की तर्ज पर लॉन्च हुआ ‘मनो अगेन’

लोकसभा चुनावों में सभी 10 सीटों पर भारी बहुमत से जीत दर्ज करने वाली भाजपा ने अब 'नमो अगेन' की जगह 'मनो अगेन' अभियान शुरू कर दिया है.

Text Size:

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नक्शे कदम पर चलते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहल लाल खट्टर ने राज्य में नमो-नमो की जगह मनो-मनो का अभियान छेड़ा है. अपने शुरुआती कार्यकाल में ही राज्य में जाट आंदोलन और राम रहीम मामले को लेकर हुई आगजनी के दो बड़े बवाल पर विपक्ष के निशाने पर रहे मनोहर लाल खट्टर अब दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने की पुरजोर कोशिश में दिख रहे हैं. ‘अबकी बार 75 पार’ के नारे से उन्होंने विपक्ष को एक टारगेट भी दे दिया है.

लोकसभा चुनावों में सभी 10 सीटों पर भारी बहुमत से जीत दर्ज करने वाली भाजपा ने अब ‘नमो अगेन’ की जगह ‘मनो अगेन’ अभियान शुरू कर दिया है. इसकी शुरुआत उन्होंने देश की राजधानी दिल्ली से ही की है. 13 जुलाई को दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में मनोहर लाल खट्टर ने भाजपा जनता युवा मोर्चा के ‘मनो अगेन’ वॉलंटियर अभियान को हरी झंडी दी.


यह भी पढ़ेंः आम चुनाव में मिली करारी हार से घबराए केजरीवाल, हरियाणा विधानसभा चुनाव में नहीं करेंगे प्रचार: सूत्र


भाजपा जनता युवा मोर्चा के इस अभियान को शुरू करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, ‘युवा मोर्चा बूथ स्तर तक पहुंचकर बड़े पैमाने पर सदस्यता अभियान चलाए ताकि ज्याादा से ज्यादा लोग भाजपा से जुड़ सकें.’ उन्होंने आगे कहा कि इस चुनाव के दौरान भाजपा 20 फीसदी नए कार्यकर्ताओं को जोड़ेगी.

इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष मनीष यादव के अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष लोकेश नागरू व कई जिलों के अध्यक्ष मौजूद थे. इस अभियान का मकसद यूनिवर्सिटीज और घर-घर में जाकर युवाओं को भाजपा से जोड़ना है. इसके लिए हरियाणा के प्रत्येक जिले से कम से कम 36 यूथ विंग स्वयंसेवक काम करेंगे.

हर जिले में भाजपा जनता युवा मोर्चा में सैंकड़ों सदस्य हैं जिन पर इस अभियान को सफल बनाने का जिम्मा है. हरियाणा भाजपा जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष मनीष यादव ने दिप्रिंट को बताया, ‘कॉलेजों, जनसभाओं और लोगों के बीच जाकर कैंपेन किया जाएगा. हम एनजीओ या अन्य संस्थाओं से भी कहेंगे कि अगर वे खट्टर सरकार से प्रभावित हैं तो आप भी भाजपा सरकार को दोबारा लाने में मदद करें. हमारा राष्ट्रीय स्तर पर मेंबरशिप अभियान भी जारी है. हम चाहते हैं कि कम से कम 1 लाख युवाओं को भाजपा का सदस्य बनाया जाएगा.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

18,332 वाट्सऐप ग्रुप्स के जरिए 33 लाख लोगों तक पहुंचने का दावा

भाजपा आईटी सेल द्वारा चलाए जा रहे शोसल मीडिया पेज.

मनोहर लाल खट्टर को एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनाने के मकसद से चलाए जाने वाले इस अभियान की जिम्मेदारी न सिर्फ युवा मोर्चा की होगी बल्कि भाजपा आईटी सेल को भी इसकी कमान सौंपी गई है. आईटी सेल हेड अरुण यादव ने दिप्रिंट को बताया, ‘फिलहाल हरियाणा में हमारे 18,332 वाट्सऐप ग्रुप्स हैं जिनसे 33 लाख लोग जुड़े हुए हैं. हरियाणा में 140 आईटी सेल कार्यकर्ता हैं जो सोशल मीडिया अकाउंट्स को मॉनिटर करते हैं.’


यह भी पढ़ेंः हरियाणा : विधानसभा चुनाव में 3 लाख पन्ना प्रमुखों से जीत दोहराने की तैयारी में बीजेपी


भाजपा आईटी सेल के मुताबिक, ‘सेल मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को लेकर मनोहर कमाल, मैं हूं हरियाणा, मनोहर बोल और मनोहर हरियाणा जैसे कैंपेन चलाती है. जिसमें ग्राफिक्स, फोटोज और वीडियोज के जरिए जनता तक खट्टर सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाना होता है. उदाहरण के लिए मनोहर कमाल हैशटैग सर्च करने से आपको खट्टर सरकार के कार्यकाल में पहली बार शुरू हुई योजनाओं की जानकारी मिल जाएगी. मनोहर बोल हैशटैग वाले वीडियोज में हरियाणा की पहली सरकारों और खट्टर सरकार के वक्त आए बदलाव को खुद बताता हुआ नजर आता है. मनोहर हरियाणा के तहत हर जिले के नाम से वाट्सऐप ग्रुप और फेसबुक पेज हैं जहां सरकार से जुड़ी बातें शेयर होती हैं. इन पेजों को जिला आईटी सेल ही मॉनिटर भी करता है.’

सोशल मीडिया के पेजेज को लाइक्स के हिसाब से देखें तो ये इतने प्रभावशाली नहीं जान पड़ते हैं लेकिन विपक्षी पार्टियों ने भाजपा पर लगातार सोशल मीडिया के जरिए वोटर्स को लुभाने के आरोप भी लगाए हैं. आम आदमी पार्टी के नेता नवीन जयहिंद अक्सर भाजपा के आईटी सेल द्वारा सेट किए गए एजेंडे पर निशाना साधते रहे हैं.

share & View comments