scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेश‘हमारे सामने पेश करो’, ED ने सिसोदिया की मांगी 10 दिनों की रिमांड, कोर्ट ने 2 बजे तक पेश करने को कहा

‘हमारे सामने पेश करो’, ED ने सिसोदिया की मांगी 10 दिनों की रिमांड, कोर्ट ने 2 बजे तक पेश करने को कहा

शुक्रवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने एक याचिका दायर कर ईडी ने सिसोदिया की 10 दिनों के रिमांड की मांग की है. इसपर कोर्ट ने कहा कि आज दोपहर 2 बजे तक सिसोदिया को कोर्ट में पेश करें.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुसीबत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. शुक्रवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने एक याचिका दायर कर ईडी ने सिसोदिया की 10 दिनों के रिमांड की मांग की है. इसपर कोर्ट ने कहा कि आज दोपहर 2 बजे तक सिसोदिया को कोर्ट में पेश करें. सिसोदिया मामले को लेकर स्पेशल जज एम.के. नागपाल आज दोपहर 2 बजे सुनवाई करेंगे. राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी को सिसोदिया की प्रोडक्शन की अनुमति दे दी है.

बीते 26 फरवरी को सीबीआई ने ‘दिल्ली शराब आबकारी’ नीति को लेकर सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट के स्पेशल जज एम. के. नागपाल बीते 6 मार्च को सिसोदिया को 14 दिनों न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. 20 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने से पहले सिसोदिया को 7 दिन की सीबीआई की रिमांड पर भेजा गया था.

बता दें कि सिसोदिया को जमानत मिलने की संभावना थी लेकिन उनकी जमानत की सुनवाई से पहले ही गुरुवार को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के केस में उन्हें तिहाड़ जेल से गिरफ्तार कर लिया था.

इससे पहले सिसोदिया ने दावा किया था कि वह केंद्रीय एजेंसियों के साथ जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं. सिसोदिया ने कहा था कि इस मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों को पहले ही जमानत दी जा चुकी है.


यह भी पढ़ें: ‘एक राष्ट्र एक DNA’; मुस्लिमों में पैठ बढ़ाने की तैयारी में BJP, मुजफ्फरनगर में करेगी ‘स्नेह सम्मेलन’


share & View comments