गुरुग्राम: हरियाणा के जींद जिले में सरकारी मान्यता प्राप्त छोटे जानवरों के रिसर्च एंड और ब्रीडिंग सेंटर से 3,500 चूहे और 180 घरेलू चूहे (माइस) चोरी होने के बाद चोरी और अवैध ब्रीडिंग के मामले ने ‘स्मैल अ रेट’ के मुहावरे को नया अर्थ दे दिया है.
पिल्लूखेड़ा थाने में दर्ज एफआईआर में ढाठरथ गांव में रोडेंट रिसर्च इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मालिक राजेश कुमार ने मैनेजर सुनील शर्मा पर “रिसर्च के लिए आए जानवरों के अनधिकृत ब्रीडिंग और चोरी” का आरोप लगाया है.
करीब 90 किलोमीटर दूर कुरुक्षेत्र में रहने वाले कुमार दैनिक कार्यों की देखरेख के लिए शर्मा पर निर्भर थे. हालांकि, 17 दिसंबर को रेगुलर चैकिंग के दौरान, उन्हें छोटे जानवरों के स्टॉक में गड़बड़ी दिखी. शर्मा पर शक होने पर, कुमार ने सेंटर में सीसीटीवी कैमरे लगाए और चोरी का पता लगाया. उन्हें एक अवैध ब्रीडिंग सेंटर में ले जाया जा रहा था.
रोडेंट रिसर्च इंडिया को मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय (MoFAHD) द्वारा मान्यता प्राप्त है और यह दवा कंपनियों और यूनिवर्सिटी को दवाओं और टीकों पर शोध के लिए चूहे और माइस उपलब्ध कराता है.
उन्होंने दिप्रिंट से कहा, “शोध पशुओं का अनधिकृत ब्रीडिंग और चोरी सार्वजनिक स्वास्थ्य और पर्यावरण सुरक्षा के लिए गंभीर जोखिम पैदा करते हैं.”
CCTV ने अपराध का पर्दाफाश किया
19 दिसंबर की रात को दिप्रिंट द्वारा देखी गई FIR के अनुसार, CCTV फुटेज ने कुमार को अपराध का पर्दाफाश करने में मदद की.
FIR के अनुसार, उन्होंने दावा किया, “19 दिसंबर, 2024 को मैं कुरुक्षेत्र लौटने के बजाय निजी काम के लिए ढाठरथ में ही रुक गए.”
उन्होंने सीसीटीवी कैमरों पर नज़र रखी. रात 9 बजे फुटेज में शर्मा को मजदूरों की मदद से चारे की बोरियां उतारते हुए दिखाया गया.
उन्होंने पुलिस में दर्ज शिकायत में आरोप लगाया कि “मैं अपने फोन पर सीसीटीवी फुटेज देखते हुए पशुशाला के लिए निकल पड़ा. रात 9:52 बजे मैंने देखा कि छोटा ट्रक परिसर से निकल रहा है, उसके पीछे एक्टिवा स्कूटर पर सुनील शर्मा भी आ रहे थे. मैं अपनी मोटरसाइकिल से उनका पीछा कर रहा था. एसआर पेट्रोल पंप के पास मैंने देखा कि छोटा ट्रक और एक्टिवा खड़ी है और एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो आ रही है.”
उन्होंने कहा कि ट्रक से सामान पेट्रोल पंप के पास दूसरे वाहन में डाला गया, जिसे संजय कुमार नाम का एक व्यक्ति चला रहा था, जो उनके पशुशाला में आया था और बडोली में एक अपंजीकृत पशुशाला का मालिक है.
कुमार के अनुसार, उन्हें अगली सुबह 7 बजे ट्रक के ड्राइवर विनय सूरी का फोन आया, जिसने घटना की सूचना दी. “उसने मुझे बताया कि सुनील शर्मा ने उसे 12 चारे की बोरियां एक अन्य वाहन (स्कॉर्पियो) में पहुंचाने का निर्देश दिया था, यह दावा करते हुए कि वे जींद में एक नए स्थापित पशु गृह के लिए हैं.”
एफआईआर में आगे कहा गया है, “अपने पशु गृह में स्टॉक का निरीक्षण करने पर, मैंने पाया कि 12 चारे की बोरियां गायब थीं. इसके अलावा, 3,500 चूहे और 180 माइस लापता थे. मुझे संदेह है कि सुनील शर्मा ने सुविधा के रिकॉर्ड के साथ छेड़छाड़ की, आधिकारिक दस्तावेजों की तस्वीरें लीं और उन्हें संजय कुमार को भेज दिया, जिन्होंने उनका उपयोग अपने अनधिकृत पशु गृह के लिए नकली दस्तावेज़ बनाने के लिए किया.”
एफआईआर में उल्लिखित शिकायत के अनुसार, संजय द्वारा संचालित बडोली स्थित सुविधा समिति फॉर द कंट्रोल एंड सुपरविजन ऑफ एक्सपेरिमेंट्स ऑन एनिमल्स (सीसीएसईए) से अनुमोदन के बिना संचालित हो रही थी, जो नैतिक और कानूनी मानकों का उल्लंघन कर रही थी.
स्थानीय पुलिस ने 26 दिसंबर को भारतीय न्याय संहिता अधिनियम, 2023 की संबंधित धाराओं के तहत एक एफआईर दर्ज की.
सहायक उपनिरीक्षक विनोद कुमार ने दिप्रिंट को बताया कि पुलिस ने सोमवार को सुनील शर्मा को गिरफ्तार कर लिया और उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है, जांचकर्ता सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं और चोरी किए गए पशुओं और चारे को बरामद करने के लिए तलाशी ले रहे हैं.
(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
यह भी पढ़ें: ‘महिलाओं, बच्चों से मारपीट’ — हरियाणा के अंबाला और रोहतक में हिंदुत्ववादी संगठनों ने ईसाई प्रेयर रोकी