छतरपुर: मध्य प्रदेश की छतरपुर पुलिस ने इंटरपोल की सहायता से बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री को मेल के जरिए जान से मारने की धमकी भेजने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.
10 लाख रुपये की फिरौती मांगने और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े होने का दावा करने वाले आरोपी को बिहार के पटना में गिरफ्तार किया गया.
पुलिस के मुताबिक आरोपी बिहार के नालंदा जिले के शंकरडीह इलाके का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार, आरोपी ने फर्जी ईमेल आईडी से बागेश्वर धाम की आधिकारिक ईमेल आईडी पर धमकी भरा संदेश भेजा.
मेल के बाद बमीठा थाने में 20 अक्टूबर 2023 को अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 387 और 507 के तहत मामला दर्ज किया गया.
22 अक्टूबर, 2023 को उसी व्यक्ति से एक और मेल प्राप्त हुआ, जिसके आईपी का पुलिस ने इंटरपोल की सहायता से पता लगाया, जिससे अंततः आरोपी की गिरफ्तारी हुई.
छतरपुर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के नेतृत्व में एक जांच टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह, एसडीओपी खजुराहो सलिल शर्मा, थाना प्रभारी बमीठा निरीक्षक जयवंत काकोड़िया, उपनिरीक्षक संजय पांडेय और साइबर सेल प्रभारी छतरपुर उप शामिल थे. पुलिस ने बताया कि आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में है.
यह भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश में हाईवे पर कार और डंपर के बीच हुई टक्कर, आठ लोगों की जिंदा जलकर मौत