scorecardresearch
Friday, 17 May, 2024
होमदेशबैकफुट पर मुख्यमंत्री ममता, डॉक्टरों से कहा- आपकी सभी मांगे मानी, मरीज परेशान हैं, वापस लौंटे

बैकफुट पर मुख्यमंत्री ममता, डॉक्टरों से कहा- आपकी सभी मांगे मानी, मरीज परेशान हैं, वापस लौंटे

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर डॉक्टरों से अपील की है कि वह काम पर वापस लौटें, हजारों लोग इलाज का इंतजार कर रहे हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: कोलकाता में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल के बाद से स्वास्थय सेवाएं चरमरा गई हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर डॉक्टरों से अपील की है कि वह काम पर वापस लौटें, हजारों लोग इलाज का इंतजार कर रहे हैं. बनर्जी ने कहा कि हम उनकी सारी मांगें मानने को तैयार हैं. ममता ने कहा कि मैंने मंत्रियों का एक दल और प्रिसिंपल सेक्रेटरी को हड़ताल पर बैठे डॉक्टरों से मिलने के लिए भेजा था, उन्होंने उनसे मिलने के लिए पांच घंटे तक इंतदार किया. यहां तक कि उस दल को मैंने आज भी भेजा था लेकिन डॉक्टर सामने नहीं आए. ममता ने हड़ताल पर बैठे डॉक्टरों से अपील की है कि उन्हें संवैधानिक निकाय का आदर करना होगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 जून को जो भी हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण था. लेकिन हड़ताल पर जाना इस मामले को सुलझाने का तरीका नहीं है. सीएम ने कहा कि हम लगातार मामले को सुलझाने की कोशिश कर रही हूं. मैं चाहती हूं कि राज्य में जल्दी से जल्द स्वास्थ्य सेवाएं नॉर्मल हो जाएं.

राज्य के स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि राज्य सरकार डॉक्टरों के साथ हुए दुर्व्यवहार पर एक्शन ले रही है. यही नहीं राज्य सरकार जूनियर डॉक्टर पर हुए हमले के ईलाज में जो भी खर्च आ रहा है उसका सारा खर्चा सरकार उठाएगी.

बता दें कि राज्य में इन दिनों अस्थितरता का माहौल बना हुआ है जिसे देखते हुए केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल सरकार से अलग से रिपोर्ट मांगी है. वहीं केंद्रीय मंत्री हर्ष वर्धन ने भी सभी मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है और कहा है कि डॉक्टरों पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.


यह भी पढ़ें: अगर नहीं मिली डॉक्टरों को सुरक्षा की गारंटी तो डॉक्टर जाएंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर


ममता बनर्जी ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि हमारी सरकार ने किसी एक व्यक्ति को इस मामले में गिरफ्तार नहीं किया है और न ही हम किसी पुलिस स्टेशन पर ही गए. इस तरह से स्वास्थ्य सेवा नहीं चलती है. मैं किसी के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई भी नहीं करने जा रही हूं, आइए और अच्छे तरीके से अपने काम पर लौटिए. वहीं सीएम ने यह भी कहा कि मैं नहीं चाहती कि राज्य में एस्मा (इसेंसियल सर्विस मेंटेंनेस) लगाना नहीं चाहती हूं इसलिए डॉक्टर अपने काम पर लौटें हम उनकी सारी मांगे मान रहे हैं. बता दें कि इस दौरान ममता बनर्जी ने बताया कि किस तरह से जब वह डॉक्टरों से मिलने पहुंची थीं तो उनके साथ जूनियर डॉक्टरों ने धक्का मुक्की की थी.

शुक्रवार को देशभर में प्रदर्शन तब शुरू हो गया, जब सोमवार देर रात कोलकाता के राजकीय एनआरएस अस्पताल में एक 75 वर्षीय मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों द्वारा कथित रूप से एक जूनियर डॉक्टर की पिटाई की गई.

share & View comments