scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमदेशमालदीव की राजधानी माले के एक इमारत में आग लगने से 11 लोगों की मौत, जिसमें से 8 भारतीय

मालदीव की राजधानी माले के एक इमारत में आग लगने से 11 लोगों की मौत, जिसमें से 8 भारतीय

मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल आग एवं बचाव सेवा ने बताया कि इमारत से 28 लोगों को बाहर निकाला गया. गंभीर रूप से घायल लोगों को इंदिरा गांधी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती किया गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: मालदीव की राजधानी माले की एक इमारत में भयंकर आग से 8 भारतीय समेत 11 लोगों की मौत हो गई. इस दुर्घटना में कई लोग घायल हैं जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. भारतीय उच्चायोग के मुताबिक इमारत की पहली मंजिल में आग लगीं. इस मंजिल पर कई भारतीय प्रवासी मजदूर रहते थे. आग रात करीब 12 बजे मावियों मस्जिद के पास वाली इमारत में लगीं.

भारतीय उच्चायोग के मुताबिक,’11 लोगों के मौत की पुष्टि हो गई है जिसमें 8 भारतीय है. इससे पहले भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट किया था,’हम माले में आग लगने की घटना के बारे में सुनकर दुखी हैं, जिसमें कई लोगों की जान चली गई और उनमें कथित तौर पर भारतीय नागरिक भी शामिल हैं। हम मालदीव के अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं।’’

घायलों के अस्पताल में किया गया भर्ती

मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल आग एवं बचाव सेवा ने बताया कि इमारत से 28 लोगों को बाहर निकाला गया. गंभीर रूप से घायल लोगों को इंदिरा गांधी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती किया गया है. सुबह साढ़े चार बजे आग पर काबू पा लिया गया. इंदिरा गांधी मेमोरियल अस्पताल के कोऑर्डिनेटर हवा अफीफ ने बताया कि एक व्यक्ति की मृत्यु इलाज के दौरान हो गई.

मालदीव की कुल आबादी लगभग साढ़े पांच लाख की है. इसमें से ढाई लाख से अधिक लोग प्रवासी है. ये लोग भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान जैसे देशों से यहां आए हैं. मालदीव में 70,000 से अधिक लोग बिना किसी दस्तावेज के निवास कर रहे हैं जिनमें से अधिकतर बांग्लादेश के नागरिक हैं.


यह भी पढ़ें: चीनी फंड से बन रहे रेलवे ट्रैक ने कैसे केन्या को कर्ज में डुबोया, अचानक से निर्माण कार्य भी रुका


 

share & View comments