scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशमलयालम ऐक्टर विजय बाबू यौन हिंसा मामले में गिरफ्तार, पूछताछ के लिए पुलिस से सामने हुए थे हाजिर

मलयालम ऐक्टर विजय बाबू यौन हिंसा मामले में गिरफ्तार, पूछताछ के लिए पुलिस से सामने हुए थे हाजिर

विजय बाबू पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए हाजिर हुए थे जहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

Text Size:

कोच्चिः मलयालम ऐक्टर-प्रोड्यूसर विजय बाबू को सोमवार को कथित रूप से एक यौन हिंसा मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें तब गिरफ्तार किया गया जब वह एर्नाकुलम टाउन साउथ पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए हाजिर हुए. उन्हें जल्द ही रिलीज किया जा सकता है क्योंकि केरल हाईकोर्ट ने उन्हें एंटिसिपेटरी बेल दे दी है.

उन्हें छोड़ने के पहले पुलिस कथित रूप से क्राइम वाले स्थान से साक्ष्यों को इकट्ठा कर लेगी. इस साल की शुरुआत में विजय बाबू जांच अधिकारियों के सामने एर्नाकुलम टाउन साउथ पुलिस स्टेशन में सुबह 9 बजे पेश हुए. वह हाईकोर्ट के निर्देशों के मुताबिक पूछताछ के लिए हाजिर हुए थे.

कोर्ट ने विजय बाबू को जांच में सहयोग करने और सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने से दूर रहने का निर्देश दिया था. उन्होंने यह भी निर्देश दिया था कि वे किसी भी सोशल या अन्य मीडिया के जरिए संपर्क न करें.

उनके खिलाफ दो मामले रजिस्टर किए गए हैं. एक यौन हिंसा से जुड़ा है और दूसरा सोशल मीडिया के जरिए शिकायतकर्ता की पहचान को उजागर करने का.

शिकायतकर्ता ने कहा कि विजय बाबू ने कोच्चि के एक फ्लैट में उनका शोषण किया. और यह अपराध आरोपी द्वारा दुबारा फिर किया गया.

शिकायत में कहा गया कि बाबू ने यह अपराध फिल्मों में रोल देने के बहाने से किया. ऐक्टर ने कहा कि वह एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स (एएमएमए) के एक्जीक्यूटिव बॉडी से अलग रहेंगे जब तक कि उन्हें निर्दोष करार नहीं दे दिया जाता.

इस बीच एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट ने रविवार को कहा कि कोर्ट के आदेशों के मुताबिक ही उन पर कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ेंः बच्चों के प्रति यौन हिंसा या उत्पीड़न के मामले में गंभीरता दिखानी चाहिए: न्यायालय


 

share & View comments