scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशतेलंगाना के रंगारेड्डी में डायपर बनाने वाली फैक्टरी में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

तेलंगाना के रंगारेड्डी में डायपर बनाने वाली फैक्टरी में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

अधिकारियों के अनुसार, अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. उन्होंने बताया कि करीब 25-30 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान है.

Text Size:

रंगारेड्डी (तेलंगाना): अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रंगारेड्डी जिले के नंदीगामा इलाके में मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात को डायपर निर्माण इकाई में भीषण आग लग गई.

अधिकारियों के अनुसार, अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. उन्होंने बताया कि करीब 25-30 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान है.

रिपोर्ट लिखे जाने तक आग बुझाने के प्रयास जारी थे.

रंगरेड्डी जिला अग्निशमन अधिकारी मुरली मनोहर रेड्डी ने कहा, “यह घटना डायपर बनाने वाली एक इकाई में हुई. आग में पूरी संपत्ति जलकर खाक हो गई. हम फिलहाल आग के कारणों की जांच कर रहे हैं, अनुमान है कि करीब 25-30 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है.”

अधिकारी ने कहा, “रंगरेड्डी जिले के नंदीगामा में कामसन हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड में रात करीब 1 बजे आग लग गई. अलग-अलग जगहों से पांच दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया.”

अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.


यह भी पढ़ेंः अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पर बोले जयशंकर- नतीजे चाहे कुछ भी हों, हमारे रिश्ते बेहतर ही होंगे


 

share & View comments