scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमदेशBJP में शामिल हो जाओ, वरना बुलडोजर तैयार है: MP के मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया

BJP में शामिल हो जाओ, वरना बुलडोजर तैयार है: MP के मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया

एमपी के पंचायत मंत्री द्वारा की गई इस टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे राज्य में बड़े पैमाने पर विवाद छिड़ गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: भाजपा नेता और मध्यप्रदेश के मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने एक सभा में कहा कि बीजेपी में शामिल हो जाओ नहीं तो बुलडोजर तैयार है.  

एमपी के पंचायत मंत्री द्वारा की गई इस टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे राज्य में बड़े पैमाने पर विवाद छिड़ गया है. सिसोदिया ने कथित तौर पर राघौगढ़ नगर निकाय चुनावों के प्रचार के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘बीजेपी में शामिल हो जाओ. इस तरफ (बीजेपी) की ओर धीरे-धीरे आगे बढ़ें. 2023 में भी बीजेपी मप्र में सरकार बनाएगी. मामा का बुलडोजर तैयार है.’ 

मध्य प्रदेश में कुछ अन्य भाजपा शासित राज्यों की तरह ‘बुलडोजर न्याय’ का व्यापक रूप से उपयोग किया गया है. शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाला प्रशासन विभिन्न अपराधों के आरोपी लोगों के घरों के अवैध हिस्सों को ढहा रहा है. अपराध और अपराधियों के प्रति अपनी ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के लिए ‘मामा’ कहे जाने वाले चौहान ने इस प्रथा की अक्सर सराहना की है.

मंत्री पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के मीडिया विभाग प्रभारी केके मिश्रा ने ट्विटर पर कहा, ‘पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने राघौगढ़ में कांग्रेसियों से कहा ‘बीजेपी में शामिल हो जाओ वरना 2023 के बाद बुलडोजर तैयार है.’ मंत्री जी,आपका बुल डोजर अंग्रेजों से बड़ा नहीं है,हम उनसे लड़े हैं.’

हालांकि, इस साल होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस ने राज्य में सरकार बनाने का भरोसा जताया है.

कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया ने गुरुवार को कहा कि अगर बीजेपी 50 सीटें भी जीतती है तो वह अपना मुंह काला कर लेंगे.

बरैया ने कहा, ‘अगर बीजेपी इस साल राज्य विधानसभा चुनाव में 50 सीटें भी जीतती है, तो मैं राजभवन के सामने अपने हाथों से अपना चेहरा काला कर लूंगा. यह मेरी प्रतिज्ञा है और मैं इसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं.’


यह भी पढ़ें: ‘घंटो बैठक लेकिन परिणाम बेनतीजा’, खेल मंत्री से पहलवानों की मुलाकात में नहीं बनी बात


share & View comments