scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र के अगले सीएम बन सकते हैं उद्धव ठाकरे, शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस में बनी सहमति

महाराष्ट्र के अगले सीएम बन सकते हैं उद्धव ठाकरे, शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस में बनी सहमति

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व पर सहमति बनी है दूसरे मुद्दों पर चर्चा जारी है, कल तीनों दलों की प्रेस कांफ्रेंस होगी. कल ही हम फैसला करेंगे कि राज्यपाल के पास कब जाना है.

Text Size:

नई दिल्ली : शरद पवार के बयान के बाद यह तय हो गया है कि महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे उद्धव ठाकरे बन सकते हैं. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा , सबको लगता है कि उद्धव ठाकरे को सीएम बनना चाहिए.

उद्धव ठाकरे ने कहा, बातचीत के बाद लोगों के सामने आएंगे. कई मुद्दों पर हमारे बीच सहमति बन गई है. हालांकि हम किसी मुद्दे को टालना नहीं चाहते हैं. हम हर मुद्दे पर आम सहमति चाहते हैं.

शिवसेना-एनसीपी की मीटिंग के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व पर सहमति बनी है दूसरे मुद्दों पर चर्चा जारी है, कल तीनों दलों की प्रेस कांफ्रेंस होगी. कल ही हम फैसला करेंगे कि राज्यपाल के पास कब जाना है.

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने यह भी कहा, सीएम पद के लिए उद्धव ठाकरे की नाम की चर्चा मीटिंग में हुई.

कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, ‘सभी तीनों दलों में सरकार के गठन को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई. हम कई मुद्दों पर आम सहमति पर पहुंच गए हैं, लेकिन बातचीत कल भी जारी रहेगी, जो भी शरद पवार जी बोल चुके हैं, मैं उस पर बात नहीं करूंगा, जब हमने सभी चीजों पर चर्चा की है, तो हम उन पर बात करेंगे.’

 

बता दें कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे बैठक के लिए नेहरू सेंटर पहुंचे थे.

महाराष्ट्र में सरकार के गठन को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, ‘कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी के बीच वैचारिक मतभेद हैं. सरकार बनने पर भी सरकार बहुत आगे नहीं बढ़ेगी.’

share & View comments