scorecardresearch
मंगलवार, 22 अप्रैल, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र की सत्ता की लड़ाई : सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले पार्टियां गिना रहीं विधायकों के नंबर

महाराष्ट्र की सत्ता की लड़ाई : सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले पार्टियां गिना रहीं विधायकों के नंबर

महाराष्ट्र में सत्ता के लिए जारी घमासान पर सब की नजरें सुप्रीम कोर्ट की आज दूसरे दिन होने वाली सुनवाई पर टिकी हैं. सुनवाई आज 10:30 बजे होनी है.

Text Size:

नई दिल्ली : महाराष्ट्र में सत्ता लिए जारी घमासान पर सब की नजरें सुप्रीम कोर्ट की आज दूसरे दिन होने वाली सुनवाई पर टिकी है. सर्वोच्च अदालत आज देवेंद्र फडणवीस के सीएम और अजित पवार के डेप्युटी सीएम बनने की चुनौती देने वाली शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी की याचिका पर आज 10:30 बजे सुनवाई करेगी. इससे पहले कल सुप्रीम कोर्ट महाराष्ट्र सरकार, देवेंद्र फडणवीस को नोटिस देकर अजीत पवार के विधायकों के समर्थन का पत्र और गवर्नर की चिट्ठी भी पेश करने को कहा है. वहीं सभी पार्टियां बहुमत होने का दावा कर रही हैं और अपने नंबरों को गिना रही हैं.

शिवसेना नेता अनिल देसाई सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुके हैं.

एनसीपी नेता नवाब मलिक नवाब ने कहा है कि अजित के साथ गए ज्यादातर उनके विधायक वापस लौट आए हैं. मलिक ने कुल 52 विधायकों के समर्थन की बात कही है.

दूसरी तरफ भाजपा भी सरकार बनाने के दावे कर रही है.

अजित पवार को मनाने के लिए भुजबल उनके आवास पर पहुंचे

इस बीच अजित पवार को मनाने के लिए एनसीपी नेता छगन भुजबल महाराष्ट्र के डेप्युटी सीएम अजित पवार के उनके आवास पर पहुंचकर उनसे बातचीत की है.

वहीं आज संसद के सत्र में भी इस मुद्दे पर हंगामा होने के पूरे आसार हैं.

share & View comments