नई दिल्ली: नाम बदलने के क्रम में अब शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी की गठबंधन वाली महाराष्ट्र सरकार का नाम भी जुड़ गया है. उद्धव सरकार ने गुरुवार को औरंगाबाद हवाई अड्डे का नाम बदलकर छत्रपति संभाजी महराज कर दिया है.
Maharashtra Government renames Aurangabad Airport as Chhatrapati Sambhaji Maharaj Airport. pic.twitter.com/VBVdxY4pFV
— ANI (@ANI) March 5, 2020
औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर करने की प्रक्रिया शुरू
हवाई अड्डे का नाम बदलने के साथ ही औरंगाबाद शहर के नाम को बदलने की भी प्रक्रिया शुरू हो गई है.
महाराष्ट्र में औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर करने के लिए जिला प्रशासन ने रेलवे और भारतीय डाक सहित विभिन्न विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) हासिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने शहर का नाम बदलने की अपनी पार्टी की मांग को पिछले हफ्ते दोहराया था. साथ में, शिवसेना ने भी दावा किया था कि पार्टी के तत्कालीन अध्यक्ष बालासाहेब ठाकरे 25 साल पहले यह कर चुके हैं.
कार्यवाहक कलेक्टर भानूदास पालवे ने कहा कि राज्य सरकार ने औरंगाबाद का नाम बदलने के लिए जिला प्रशासन से रेलवे और डाक विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने को कहा था.
पालवे ने कहा, ‘मंडलीय आयुक्त के कार्यालय ने हमसे रेलवे और डाक विभाग से एनओसी लेने को कहा है. जैसे ही हमें दस्तावेज मिलते हैं, हम उन्हें उच्च अधिकारियों को भेज देंगे.’
(न्यूज एजेंसी भाषा के इनपुट्स के साथ)