scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र के नए सीएम होंगे उद्धव ठाकरे, एक दिसंबर को शिवाजी पार्क में लेंगे शपथ

महाराष्ट्र के नए सीएम होंगे उद्धव ठाकरे, एक दिसंबर को शिवाजी पार्क में लेंगे शपथ

कांग्रेस के बालासाहेब थोराट ने जयंत पाटील द्वारा दिए गए प्रस्ताव का समर्थन किया, जिसमें उद्धव ठाकरे का नाम मुख्यमंत्री के रूप में प्रस्तावित किया गया था.

Text Size:

नई दिल्ली : महाराष्ट्र के नए सीएम उद्धव ठाकरे होंगे. ठाकरे एक दिसंबर को सीएम पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह शिवाजी पार्क में आयोजित किया जाएगा. महाराष्ट्र में सियासी उठापठक अब समाप्त हो गया है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को ‘महाराष्ट्र विकास अघाड़ी’ का नेता चुना गया है. महाराष्ट्र के ट्राईडेंट होटल में तीनो पार्टियों (शिवसेना -एनसीपी और कांग्रेस ) के विधायकों की मौजूदगी में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. इस दौरान शिवसेना प्रमुख के बेटे आदित्य ठाकरे सहित एनसीपी और कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

कांग्रेस के बालासाहेब थोराट ने जयंत पाटील द्वारा दिए गए प्रस्ताव का समर्थन किया, जिसमें उद्धव ठाकरे का नाम मुख्यमंत्री के रूप में प्रस्तावित किया गया था. राजू शेट्टी और समाजवादी पार्टी ने भी सभी प्रस्तावों का समर्थन किया.

इस मीटिंग में दो प्रस्ताव पास किये गए पहला महाराष्ट्र विकास अघाड़ी का गठन किया और दूसरा सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का आभार जताया गया. शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस के नए गठबंधन का नाम ‘महाराष्ट्र विकास अघाड़ी’ होगा.

इस बैठक के दौरान एनसीपी के नेता प्रफुल्ल पटेल, जयंत पाटिल , सहित तमाम नेता शामिल हुए, वही कांग्रेस की तरफ से बालासाहेब थोराट, अशोक चव्हाण और पृथ्वीराज चव्हाण सहित सभी बड़े नेता शामिल हुए.

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को लेकर तंज किया और कहा कि भाजपा के मन में जहर है. उद्धव ठाकरे ने संयुक्त बैठक के दौरान यह भी कहा, ‘मुख्यमंत्री की कुर्सी में बहुत कीलें होती हैं. बाकी मेरे हिंदुत्व में किसी भी प्रकार का झूठापन नहीं है.’ मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि राज्य का संचालन करूंगा. मैं इसके लिए सोनिया गांधी समेत अन्य लोगों को धन्यवाद देता हूं. मैं बड़े भाई से मिलने दिल्ली भी जाऊंगा.

उन्होंने यह भी कहा कि हम इस महाराष्ट्र को एक बार फिर से वैसा महाराष्ट्र बनाएंगे जिसका सपना छत्रपति शिवाजी महाराज ने देखा था.

एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र को बदलाव की जरूरत थी. उन्होंने बालासाहेब ठाकरे का जिक्र करते हुए कहा कि वह काफी हाजिरजवाब थे. अगर आज वह होते तो बहुत ज्यादा खुश होते. शरद पवार ने कहा, ‘महाविकास अघाड़ी के 3 प्रतिनिधि आज राज्यपाल से मिलेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. शपथग्रहण 1 दिसंबर को मुंबई के शिवाजी पार्क में आयोजित किया जाएगा.’

ट्राईडेंट होटल के बाहर मौजूद एनसीपी के कार्यकर्ता मुंबई में ‘अजीत दादा, हम आपसे प्यार करते हैं’ पोस्टर लिए दिखाई दिए.

आपको बता दें कि अजीत पवार ने आज उपमुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फणडवीस ने भी इस्तीफा दे दिया था.

share & View comments