scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशबिहार, आंध्र और मध्य प्रदेश में आये नए मामले सामने, देश में 1238 लोग कोरोना से संक्रमित

बिहार, आंध्र और मध्य प्रदेश में आये नए मामले सामने, देश में 1238 लोग कोरोना से संक्रमित

आंध्र प्रदेश में मंगलवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 21 नए मामले सामने आए जिनमें से 18 व्यक्ति वे हैं जो नयी दिल्ली में तबलीगी जमात के आयोजन में शामिल हुए थे.

Text Size:

नई दिल्ली : कोरोनावायरस के संक्रमण की चपेट में आने वालों की तादाद कम होने का नाम नहीं हो रहा है. महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, बिहार, आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कई लोगों की मौत हो गई है. देश में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या बढ़कर 1238 हो गई है. कोरोना से मरने वालों की संख्या 35 है और करीब 125 से अधिक लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है.

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के संक्रमण से दो और लोगों की मौत होने से राज्य में इस महामारी से मृतकों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल 320 मामले सामने आए हैं और 12 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं 39 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है.

मध्यप्रदेश

कोरोनावायरस संक्रमण के 20 नये मामले सामने आने के बाद मध्यप्रदेश में इस महामारी की जद में आये लोगों की तादाद बढ़कर 86 पर पहुंच गयी है. ताजा मामलों में अकेले इंदौर के 19 लोग संक्रमित पाए गए हैं जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं.

बिहार

बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण के दो अन्य मामलों की पुष्टि होने के बाद प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बुधवार को बढ़कर 23 हो गयी. बिहार में अब तक तक 1054 संदिग्ध नमूनों की जांच की जा चुकी है जिसमें से 1033 नमूनों में संक्रमण नहीं पाया गया और एवं 23 संक्रमित पाए गए हैं. मुंगेर के एक निवासी की कोरोना वायरस संक्रमण से 21 मार्च को पटना एम्स में मौत हो गयी थी.

आंध्र प्रदेश

आंध्र प्रदेश में मंगलवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 21 नए मामले सामने आए जिनमें से 18 व्यक्ति वे हैं जो नयी दिल्ली में तबलीगी जमात के आयोजन में शामिल हुए थे. चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 44 हो गई है.

छत्तीसगढ़

राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 787 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर उनके नमूनों की जांच की गई है. अभी तक 732 लोग संक्रमित नहीं पाए गए हैं तथा 46 की जांच जारी है.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ )

share & View comments