scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशपानी- पानी हुई मुंबई- महालक्ष्मी एक्सप्रेस में फंसे 500 यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया

पानी- पानी हुई मुंबई- महालक्ष्मी एक्सप्रेस में फंसे 500 यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया

सेंट्रल रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने लोगों से अनुरोध किया है कि यात्री ट्रेन से न उतरें. उन्होंने यात्रियों से कहा है कि आप ट्रेन में आप सुरक्षित हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: मुंबई में एकबार फिर आसमान से आफत की बारिश हो रही है. पिछले 24 घंटों से हो रही लगातार बारिश की वजह से एक ओर जहां उड़ाने प्रभावित हुई हैं वहीं रेलवे ट्रैक पर जलजमाव की वजह से महालक्ष्मी एक्सप्रेस ट्रैक पर फंस गई,  उसमें करीब 700 यात्री ट्रेन में फंसे हुए थे. सेंट्रल रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार अभी तक ट्रेन से 500 लोगों को जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं उन्हें निकाल लिया गया है.

महालक्ष्मी एक्सप्रेस में फंसे लोगों की मदद के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडण्वीस ने मुख्य सचिव को बचाव कार्य को देखने का निर्देश दिया है. बचाव कार्य वांगाई में चल रहा है जहां महालक्ष्मी एक्सप्रेस पिछले दस घंटे से अधिक समय से फंसी हुई है. सीएम ने बताया किया लोगों के बचाव के लिए 7 नेवी की टीम, दो हेलीकॉप्टर, 2 मिलिट्री के शाखाओं के साथ कुछ स्थानीय प्रशासन और चार एनडीआरएफ की टीम आठ नाव के साथ बचाव कार्य में लगाई गई हैं.

महालक्ष्मी एक्सप्रेस करीब 10 घंटों से फंसी हुई थी. फिलहाल फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम और जल सेना के हेलिकॉप्टर राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे भारी बारिश की चेतावनी दी है. डायरेक्टर जेनरल सूचना एवं जनसंपर्क के डायरेक्टर जेनरल ब्रिजेश सिंह ने बताया कि ट्रेन में फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए तीन बोट पहुंचाई गई है. जबकि रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स और शहर की पुलिस पहले ही यात्रियों की मदद के लिए पहुंचा दी गई है.

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक सेंट्रल रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने लोगों से अनुरोध किया है कि यात्री ट्रेन से न उतरें. उन्होंने यात्रियों से कहा है कि ट्रेन में आप सुरक्षित हैं. मुंबई में लगातार हो रही बारिश की वजह से मुंबई के कई इलाकों में जलभराव की समस्या देखी जा रही है. लगातार हो रही बारिश की वजह से हवाई यात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (एमआईएएल) के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार भारी बारिश के कारण विमान औसतन 30 मिनट देरी से उड़ान भर रहे हैं वहीं कई उड़ाने रद्द कर दी गई हैं.

पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश की वजह से मुंबई के माटुंगा, चेंबुर की सड़के जलमग्न हो गई हैं. मौसम विभाग ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के तीन जिलों रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग के लिये ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी करते हुए अगले 24 घंटों में मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया है.

share & View comments