नई दिल्ली: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी सोमवार को अपने बाघंबरी मठ स्थित आवास पर मृत पाए गए. एक फॉरेंसिक टीम और एक विशेष टीम इसकी जांच कर रही है, वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है. वहीं आप नेता ने उनकी मौत पर सवाल उठाया है और सीबीआई जांच की मांग की है.
पुलिस के मुताबिक, उनके कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उन्होंने अपने शिष्य आनंद गिरी पर परेशान करने का आरोप लगाया है. आनंद गिरी से नरेंद्र गिरी का पिछले कई महीनों से विवाद चल रहा था. इन आरोपों को लेकर जब आनंद गिरी ने बयान जारी कर इसे अपने खिलाफ साजिश बताया है.
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पूज्य नरेंद्र गिरी जी की संदिग्ध परिस्थितियों मौत की
खबर सुनकर बेहद आहत हूँ।
इस सरकार में न आम इंसान सुरक्षित है न साधु संत,महंत इस मामले की CBI जाँच कराई जाय।
स्व.नरेन्द्र गिरि जी की आत्मा को प्रभु शांति प्रदान करे। pic.twitter.com/RTjvBz3Fjh— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) September 20, 2021
वहीं आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि, ‘अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पूज्य नरेंद्र गिरी जी की संदिग्ध परिस्थितियों मौत की खबर सुनकर बेहद आहत हूं. इस सरकार में न आम इंसान सुरक्षित है न साधु संत,महंत इस मामले की CBI जांच कराई जाय. स्व.नरेन्द्र गिरि जी की आत्मा को प्रभु शांति प्रदान करे.’
सिंह ने एक 1 मिनट 53 सेकंड के वीडियो जारी कर उनकी मौत पर हैरानी जताई है और पूछा है कि, ‘आखिर ऐसा क्या हो गया, कभी भी नरेंद्र जी के वक्तव्यों को सुनकर, कभी भी उनकी बातचीत को देखकर जरा सा भी एहसास नहीं हुआ कि वो आत्महत्या कर सकते हैं. हमेशा सबको सब कुछ ठीक-ठाक नजर आया. और आज अचनाक संदिग्ध परिस्थितियों में मौत और आत्महत्या इस प्रकार की खबर आ रही है.’
उन्होंने कहा, ‘इसका सच संत समाज जानना चाहता है. इसका सच पूरा उत्तर प्रदेश और हिंदुस्तान जानना चाहता है. इसलिए इस पूरे मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए. जिससे दूध का दूध, पानी का पानी हो सके. इस सरकार में ना आम इंसान सुरक्षित हैं, ना साधु-संत सुरक्षित हैं. चारो तरफ एक भय का वातावरण व्याप्त है. संदिग्ध परिस्थितियों में मौत कैसे हुई इसका पता चलना चाहिए. मैं आम आदमी पार्टी की ओर से स्वर्गीय नरेंद्र गिरी जो को श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं. और प्रभु से प्रार्थना करता हूं कि प्रभु अपने चरणों में उनकी आत्मा को स्थान दें.’
वहीं हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने कहा, ‘अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी जी के निधन की सूचना मिली जो बहुत ही आहत करने वाली है. ये सनातन धर्म के लिए बहुत बड़ी क्षति है. ये अपूरणीय क्षति है. प्रशासन से मांग है कि उनकी मौत की निष्पक्षता से जांच की जाए.’
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि जी का ब्रह्मलीन होना आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति है।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल अनुयायियों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 20, 2021
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने भी ट्वीट कर दुख जताया है. सीएम ने लिखा है, ‘अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि जी का ब्रह्मलीन होना आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति है. प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल अनुयायियों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें.’