scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशरामनवमी पर इंदौर के बेलेश्वर महादेव मंदिर में बड़ा हादसा, 13 की मौत, कई घायल- राहत बचाव कार्य जारी

रामनवमी पर इंदौर के बेलेश्वर महादेव मंदिर में बड़ा हादसा, 13 की मौत, कई घायल- राहत बचाव कार्य जारी

धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मंदिर में पुरानी बावड़ी की छत पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी और छत ज्यादा लोगों का बोझ नहीं सहन कर सकी जिस वजह से यह घटना हुई.

Text Size:

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के इंदौर में रामनवमी के अवसर पर एक मंदिर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बावड़ी की छत धंसने से 13 की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. घटनास्थल पर राहत बचाव का काम अभी भी जारी है.

इंदौर पुलिस अधिकारी ने कहा कि मंदिर में बावड़ी गिरने से अब तक 13 लोगों की मौत हो गई और राहत बचाव का काम अभी भी जारी है.

अधिकारियों ने बताया कि मंदिर की बावड़ी गिरने से कई लोगों के फंसे होने की आशंका है, मंदिर में हुए हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था.

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि बावड़ी से दस लोगों को सुरक्षित निकाला गया और आगे भी राहत बचाव का काम जारी है.

उन्होंने आगे कहा कि हम सब पूरी ताकत से रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हैं. मुझे विश्वास है कि हम सभी को सुरक्षित बाहर निकालने में सफल हो पाएंगे.

गृह मंत्री अमित शाह ने भी घटना पर दुख जताया और ट्वीट कर कहा, “मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ हादसा अत्यंत दुःखद है. शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में लगा हुआ है, NDRF भी शीघ्र ही घटनास्थल पर पहुंच रही है. ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”

घटनास्थल पर मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मंदिर में पुरानी बावड़ी की छत पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी और छत ज्यादा लोगों का बोझ नहीं सहन कर सकी.

बता दें कि दौरान आंध्र प्रदेश गोदावरी जिले के दुवा गांव में रामनवमी समारोह के दौरान एक मंदिर में आग लगने की घटना सामने आई जिसमें अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.


यह भी पढ़ें: रामनवमी से पहले संभाजीनगर में दो समुदाय के बीच झड़प, कई गाड़ियां फूंकीं, CP बोले- स्थिति नियंत्रण में


share & View comments