scorecardresearch
Thursday, 11 September, 2025
होमदेशमध्य प्रदेश को ‘बेस्ट स्टेट टूरिज्म बोर्ड’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया

मध्य प्रदेश को ‘बेस्ट स्टेट टूरिज्म बोर्ड’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया

यह सम्मान नई दिल्ली के ली मेरिडियन होटल में आयोजित भव्य इंडिया ट्रैवल अवॉर्ड्स 2025 समारोह में प्रदान किया गया.

Text Size:

भोपाल: केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड (एमपीटीबी) को प्रतिष्ठित ‘बेस्ट स्टेट टूरिज्म बोर्ड’ अवॉर्ड से सम्मानित किया.

यह सम्मान नई दिल्ली के ली मेरिडियन होटल में आयोजित भव्य इंडिया ट्रैवल अवॉर्ड्स 2025 समारोह में प्रदान किया गया. इस राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार ने मध्य प्रदेश की पर्यटन क्षेत्र में नवाचार, उत्कृष्टता और सतत विकास की अग्रणी भूमिका को रेखांकित किया है.

पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि यह सम्मान प्रदेश की जनता और संस्कृति के गौरव का प्रतीक है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार ने पर्यटन को विकास की धुरी बनाने का संकल्प लिया है. यह पुरस्कार हमें प्रेरित करता है कि पर्यटन को न केवल राज्य की पहचान, बल्कि रोजगार और आत्मनिर्भरता का मजबूत साधन भी बनाया जाए.

अपर मुख्य सचिव पर्यटन, संस्कृति, गृह एवं धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व और प्रबंध संचालक एमपी टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि यह अवॉर्ड बोर्ड की साझा मेहनत और दूरदर्शी सोच का परिणाम है. उनका कहना था कि लक्ष्य सिर्फ नए पर्यटन स्थल बनाना नहीं है, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को सशक्त करना, महिलाओं को नए अवसर प्रदान करना, संस्कृति और परंपराओं को संजोना, प्राकृतिक धरोहर की सुरक्षा और पर्यटन को सतत विकास की दिशा में आगे बढ़ाना है.

मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड की यह उपलब्धि प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहर को विश्व स्तर पर पेश करने, इको-टूरिज्म सर्किट विकसित करने, सामुदायिक होमस्टे को बढ़ावा देने, साहसिक और अनुभवात्मक पर्यटन के अवसर बढ़ाने, और विज़िटर इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार काम करने का परिणाम है.

बोर्ड का उद्देश्य पर्यटकों को विश्वस्तरीय पर्यटन अनुभव प्रदान करना है और हृदय प्रदेश, मध्य प्रदेश को ऐसा पर्यटन स्थल बनाना है जहाँ परंपरा, प्रकृति और आधुनिकता का संगम दिखाई दे.

share & View comments