scorecardresearch
Sunday, 12 January, 2025
होमदेशमध्य प्रदेश युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन का शुभारंभ करेगा

मध्य प्रदेश युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन का शुभारंभ करेगा

इस कलात्मक श्रद्धांजलि का नेतृत्व इंदौर की कलाकार शिखा शर्मा जोशी कर रही हैं, जिन्हें "रंगोली क्वीन" के नाम से जाना जाता है.

Text Size:

भोपाल: मध्य प्रदेश के युवाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण पहल के तहत, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज से युवा दिवस के अवसर पर राज्यव्यापी स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन का शुभारंभ करेंगे. इस मिशन का उद्देश्य नेतृत्व कौशल विकसित करना, आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना और राज्य के युवाओं की क्षमता को रचनात्मक और सार्थक गतिविधियों की ओर मोड़ना है.

यह मिशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वंचित समूहों, युवाओं, किसानों और महिलाओं को सशक्त बनाने के दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार के समर्पण का प्रमाण है.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस बात पर जोर दिया कि यह पहल प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप है और इसका उद्देश्य राज्य के विकास के लिए युवा पीढ़ी की ऊर्जा और प्रतिभा का दोहन करना है.

इस दिन के ऐतिहासिक महत्व को और बढ़ाते हुए, भोपाल के शौर्य स्मारक पर स्वामी विवेकानंद की दुनिया की सबसे बड़ी 3-डी रंगोली का अनावरण किया जा रहा है. 18,000 वर्ग फीट (225×80 फीट) में फैली यह रंगोली जीवंत रंगों और कलात्मक परिशुद्धता की एक उत्कृष्ट कृति है। इस स्मारकीय कलाकृति को बनाने में लगभग 4,000 किलोग्राम रंगों का उपयोग किया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की तस्वीरें भी हैं.

इस कलात्मक श्रद्धांजलि का नेतृत्व इंदौर की कलाकार शिखा शर्मा जोशी कर रही हैं, जिन्हें “रंगोली क्वीन” के नाम से जाना जाता है.

अपनी टीम के सहयोग से शिखा ने केवल 48 घंटों में रंगोली पूरी की। एक प्रसिद्ध कलाकार, शिखा ने नेपाल और थाईलैंड में उत्कृष्टता पुरस्कार और जयपुर में अंतर्राष्ट्रीय युवा महोत्सव में स्वर्ण पदक सहित कई पुरस्कार जीते हैं.

रंगोली न केवल एक दृश्य चमत्कार है, बल्कि प्रेरणा का प्रतीक भी है.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इसे मध्य प्रदेश के युवाओं को समर्पित किया है, जिसका उद्देश्य संवाद, शक्ति और समृद्धि का संदेश देना है. उन्हें उम्मीद है कि जीवंत कलाकृति युवाओं को राज्य के विकास और प्रगति में सक्रिय रूप से योगदान देने के लिए प्रेरित करेगी.

स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं को मूर्त रूप देता है, जो राष्ट्र निर्माण में युवाओं के महत्व पर जोर देता है. नेतृत्व, नवाचार और लचीलेपन को बढ़ावा देकर, मिशन युवा नेताओं की एक पीढ़ी तैयार करना चाहता है जो चुनौतियों का सामना करने और मध्य प्रदेश के भविष्य को आकार देने के लिए तैयार हों.

यह युवा दिवस एक ऐतिहासिक अवसर होने का वादा करता है, इस महत्वाकांक्षी मिशन के शुभारंभ और दुनिया की सबसे बड़ी 3-डी रंगोली के अनावरण के साथ मध्य प्रदेश की युवा सशक्तिकरण के प्रति प्रतिबद्धता के प्रतीक के रूप में कार्य करता है.

share & View comments