scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशमध्य प्रदेश लीडरशिप समिट से शासन में बढ़ेगी कुशलता और दक्षता : MP के मुख्यमंत्री मोहन यादव

मध्य प्रदेश लीडरशिप समिट से शासन में बढ़ेगी कुशलता और दक्षता : MP के मुख्यमंत्री मोहन यादव

मंत्रालयों और विभागों के साथ तालमेल और समन्वय को सीखने का अवसर मिलेंगे. अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान में हुआ मंत्रि-परिषद का ओरिएंटेशन प्रोग्राम.

Text Size:

नई दिल्ली: मंत्री-परिषद की नेतृत्व क्षमता को विकसित करने वाले प्रबोधन कार्यक्रम से लीडरशिप समिट से मध्य प्रदेश शासन में कुशलता और दक्षता आएगी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान में मध्यप्रदेश लीडरशिप समिट में मंत्री-परिषद के दो दिवसीय प्रशिक्षण और ओरिएंटेशन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में मंत्री-परिषद के फैसले से प्रदेश की समूची जनता प्रभावित होती है. इसलिए मंत्री-परिषद के सदस्यों का समय-समय पर प्रशिक्षण ज़रूरी है.

उन्होंने कहा, प्रशिक्षण से शासन की बारीकियां सीखने का अवसर मिलेगा जिससे प्रशासन के काम में तेज़ी आएगी और इसका सीधा लाभ मंत्रि-परिषद के फैसलों के माध्यम से प्रदेश की जनता को मिलेगा.

सीएम ने कहा कि प्रशिक्षण से मंत्री-परिषद के सदस्यों को भारत सरकार के मंत्रालयों और राज्य सरकार के विभागों के साथ तालमेल और समन्वय को सीखने का अवसर मिलेगा.

वरिष्ठ जन-प्रतिनिधि और नीति आयोग के विशेषज्ञों के उद्बोधन से मंत्रि-परिषद का आत्मविश्वास बढ़ेगा. इससे न सिर्फ शासन में बल्कि व्यक्तिगत जीवन को भी अनुशासित और सफल बनाने में मदद मिलेगी.

अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान मध्य प्रदेश द्वारा रामभाऊ म्हाळगी प्रबोधनी संस्थान के साथ जन-प्रतिनिधियों के लिये दो दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम “लीडरशिप समिट” चल रहा है. समिट के पहले दिन जन-प्रतिनिधियों के ओरिएंटेशन के लिए मुख्यमंत्री वरिष्ठ जन-प्रतिनिधि और नीति आयोग के विशेषज्ञों के उद्बोधन के विभिन्न सत्र आयोजित हुए.

मध्यप्रदेश लीडरशिप समिट के पहले दिन रामभाऊ म्हाळगी प्रबोधनी संस्थान के कार्यकारी संचालक डॉ. जयंत कुलकर्णी ने प्रशिक्षण की रूपरेखा और आवश्यकताओं पर प्रकाश डाला. सांसद विष्णु दत्त शर्मा, शिवप्रकाश और सतीश ने शासन में नेतृत्व और कुशलता पर अपने विचार रखे.

अंतिम सत्र में “आकांक्षाएं एवं संकल्प भारत सरकार की अहम पहल’’ विषय पर आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम अंतर्गत नीति आयोग भारत सरकार के आनंद शेखर ने बताया कि नीति आयोग मध्य प्रदेश के साथ मिलकर 4 डिस्टिंक्ट एरिया में कार्य कर रहा है. सतत विकास के लक्ष्य जिसका नीति आयोग कस्टोडियन है, उसमें मध्य प्रदेश के साथ मिल कर दिनों दिन प्रगति की जा रही है.

लीडरशिप समिट के दूसरे दिन विभिन्न सत्रों का आयोजन चला. इनमें “विधायी कार्य-प्रणाली’’, “अवसर एवं चुनौतियां’’, “आकांक्षाएं एवं संकल्प-भारत सरकार की अहम पहल’’ एवं “प्रौद्योगिकी एवं सुशासन’’ विषय पर सत्रों का आयोजन किए.

इन सत्रों को विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल, श्वेता सिंह, डॉ. विनय सहस्रबुद्धे, नगरीय आवास एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने संबोधित किया.


यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार की FY25 राजस्व प्राप्ति निराशाजनक लगती है, हर एक रुपए की कमाई पर 1.54 रुपए खर्च होंगे


 

share & View comments