scorecardresearch
मंगलवार, 20 मई, 2025
होमदेशमध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर में लालबाग पैलेस के सुधार और विकास कार्य की शुरुआत की

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर में लालबाग पैलेस के सुधार और विकास कार्य की शुरुआत की

मुख्यमंत्री यादव ने कामला नेहरू प्राणी संग्रहालय (इंदौर ज़ू) का भी दौरा किया और सांप उद्यान में एक नर किंग कोबरा को मुक्त किया. उन्होंने जीव विविधता संरक्षण के लिए चिड़ियाघर प्रबंधन के प्रयासों और व्यवस्था की भी सराहना की.

Text Size:

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को इंदौर में ऐतिहासिक लालबाग पैलेस के पुनरुद्धार और बागवानी पुनर्विकास का शिलान्यास किया.

यह परियोजना लगभग 47 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली है, जिसका उद्देश्य इस ऐतिहासिक महल को फिर से जीवंत करना है. इसे राज्य में विरासत संरक्षण और पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने की महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है.

मुख्यमंत्री यादव ने अपने एक्स पोस्ट में कहा, “आज इंदौर दौरे के दौरान लालबाग पैलेस के पुनरुद्धार और बागवानी पुनर्विकास कार्यों का शिलान्यास किया, जिसकी लागत 47 करोड़ रुपये से अधिक है. लालबाग पैलेस हमारी समृद्ध विरासत और सांस्कृतिक गर्व का प्रतीक है. इस विरासत का संरक्षण आने वाली पीढ़ियों को हमारे इतिहास से जोड़ने, पर्यटन को बढ़ावा देने और इंदौर के गौरवशाली इतिहास को वैश्विक मंच पर स्थापित करने की एक सार्थक पहल होगी.”

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर होलकर वंश के संस्थापक महान योद्धा मल्हारराव होलकर की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि भी अर्पित की.

उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, “महान योद्धा और होलकर वंश के संस्थापक मल्हारराव होलकर की पुण्यतिथि पर मंगलवार को लालबाग पैलेस में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विनम्र श्रद्धांजलि दी. आपका पूरा जीवन साहस, वीरता और बहादुरी का प्रतीक था. आपकी गौरवगाथा आने वाली पीढ़ियों को मातृभूमि की सेवा के लिए प्रेरित करती रहेगी.”

इसके अलावा, मुख्यमंत्री यादव ने कामला नेहरू प्राणी संग्रहालय (इंदौर ज़ू) का भी दौरा किया और सांप उद्यान में एक नर किंग कोबरा को मुक्त किया. उन्होंने जीव विविधता संरक्षण के लिए चिड़ियाघर प्रबंधन के प्रयासों और व्यवस्था की भी सराहना की.

मुख्यमंत्री ने कहा, “आज इंदौर में अपने प्रवास के दौरान कामला नेहरू प्राणी संग्रहालय का दौरा किया और सांप उद्यान में नर किंग कोबरा को मुक्त किया. यहां जीव विविधता संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं. जानवरों का संरक्षण प्रकृति की सेवा है, यह आने वाली पीढ़ियों को जानवरों से परिचित कराने का आसान तरीका है.”


यह भी पढ़ें: गुरदासपुर में 2 और नूंह में 1 अरेस्ट, पाकिस्तान जासूसी मामले में पंजाब-हरियाणा पुलिस की कार्रवाई तेज


 

share & View comments