scorecardresearch
Thursday, 2 January, 2025
होमदेशमध्य प्रदेश के CM मोहन यादव ने जबलपुर में किया रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का उद्घाटन

मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव ने जबलपुर में किया रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का उद्घाटन

राज्य में निवेश को आमंत्रित करने के लिए यह राज्य में आयोजित होने वाला दूसरा रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव है. पहला आयोजन इस साल 1 और 2 मार्च को उज्जैन में किया गया था.

Text Size:

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को जबलपुर जिले में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव सम्मेलन का उद्घाटन किया.

रीजनल इंडस्ट्री समिट ‘इन्वेस्ट ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2025’ के पूर्व-कार्यक्रम के रूप में आयोजित किया जा रहा है.

GIS-2025 का आयोजन अगले साल 7 और 8 फरवरी को भोपाल में होना है.

सीएम यादव ने राज्य के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, राकेश सिंह और चेतन्य कश्यप के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर सम्मेलन का उद्घाटन किया.

राज्य में निवेश को आमंत्रित करने के लिए यह राज्य में आयोजित होने वाला दूसरा रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव है.

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की सीरीज़ में पहला आयोजन इस साल 1 और 2 मार्च को उज्जैन में किया गया था.

कॉन्क्लेव के दौरान राज्य के लिए सैकड़ों करोड़ रुपये का निवेश प्राप्त हुआ.

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, जबलपुर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में प्रमुख उद्योगपतियों, विभिन्न उद्योग संघों के प्रतिनिधियों और प्रमुख विदेशी प्रतिनिधियों सहित 3500 से अधिक उद्योग जगत के नेता शामिल हुए.

इसके अलावा, सीएम यादव लगभग 60 इकाइयों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे और इस अवसर पर उद्योगपतियों के साथ आमने-सामने चर्चा भी करेंगे.

इससे पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने छिंदवाड़ा और जबलपुर सहित अन्य क्षेत्रों के उद्योगपतियों के साथ बैठक की और औद्योगिक निवेश को प्रोत्साहित किया.

सम्मेलन का उद्देश्य क्षेत्रीय संभावनाओं का दोहन कर औद्योगिक विकास में क्षेत्रीय असमानताओं को दूर करना है.

विज्ञप्ति में कहा गया है कि इसका उद्देश्य निवेशकों को जबलपुर क्षेत्र की औद्योगिक क्षमताओं और अवसरों से परिचित कराकर क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देना है.

सम्मेलन का उद्देश्य प्रमुख बाज़ारों के निवेशकों को एक मंच पर लाकर और सार्थक चर्चा करके सहयोग को बढ़ावा देना है.

सम्मेलन के दौरान जबलपुर और आसपास के क्षेत्रों की निवेश संभावनाओं पर केंद्रित पांच क्षेत्रीय सत्र आयोजित किए जाएंगे.

बयान में कहा गया है कि उद्योग संघों, स्टार्ट-अप और रक्षा, कपड़ा और परिधान क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ गोलमेज चर्चा भी होगी.

शिखर सम्मेलन में 300 से अधिक क्रेता-विक्रेता बैठकें और आमने-सामने की चर्चाएं भी शामिल होंगी. निवेशकों को महाकौशल का अनुभव देने के लिए जबलपुर एक्सपो और रक्षा प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा.

कार्यक्रम का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम और नेटवर्किंग डिनर के साथ होगा, जिसमें क्षेत्र की संस्कृति और व्यंजनों को प्रदर्शित किया जाएगा.


यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में अगले साल होगा ‘इन्वेस्ट ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2025’ का आयोजन


 

share & View comments